Let’s travel together.

अघोषित बिजली कटौती से दीवानगंज,अम्बाड़ी और सेमरा के ग्रामीण परेशान,विजली कम कटौती ज्यादा

0 111

मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन

क्षेत्र में महीने भर से ग्रामवासी बिजली की समस्या से जूझ रहे हैं यहां पर आसपास के 20 गांव में बिजली रहती है मगर दीवानगंज अंबाडी ,सेमरा गांव में नहीं रहती है यहां पर 10 मिनट के लिए बिजली आती है और 2 घंटे के लिए चली जाती है यह स्थिति महीने भर से यही बनी हुई है यहां पर सभी दुकानदारों का धंधा चौपट हो चुका है क्योंकि दीवान गंज ही एक ऐसा कस्बा है जहां पर आसपास के ग्रामीण कई कार्य कराने के लिए आते हैं मगर बिजली नहीं होने के कारण वे सभी निराश होकर वापस चले जाते हैं इस समस्या का कोई भी निराकरण नहीं हो पा रहा है दिनोंदिन बिजली की कटौती बढ़ती जा रही है अभी 8 दिन से तो ऐसी स्थिति है कि सुबह 7 बजे जाती है और शाम तक 5-10 मिनट के लिए आती है। कई घंटों दिन में बिजली का अता पता नहीं रहता है रात में कई बार चली जाती है जिससे उमस भरी गर्मी के मौसम में ग्रामीणों की समस्या अति गंभीर होती जा रही है अब तो बारिश होने लगी है जिस कारण मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ गया है आने वाले समय में अगर बिजली की यही स्थिति रही तो ग्रामीणों वासियों ने मन बना लिया है कि वह आंदोलन करेंगे जबकि सरकार दावा करती है के मध्य प्रदेश में सरप्लस बिजली उपलब्ध है अगर सरप्लस बिजली उपलब्ध है तो बिजली की कटौती क्यों हो रही है जरा सा पानी गिरता है तो घंटे बाद बिजली गुल हो जाती है और जब जानकारी लेते हैं तो कहा जाता है कि फाल्ट है बिजली समस्या के कारण ग्राम वासियों पानी के लिए तरस गए हैं यहां पर पंचायत द्वारा पानी की सप्लाई की जाती है जो डायरेक्ट ट्यूबवेल चलाकर घरों में नल जल योजना के अंतर्गत पानी पहुंचता है जब घंटो घंटो बिजली उपलब्ध नहीं रहेगी तो पानी की किल्लत तो दिनों दिन बढ़ती जाएगी 4 दिनों से तो यह हालत है यहां पर लाइने तक नहीं चल पा रही है।
सभी दुकानदारों ने अपनी दुकान में कमर्शियल मीटर लगाए रखे हैं जो हर महीना लाखों का बिल भरते हैं इसके बाद दीवानगंज, अंबाडी ,सेमरा बिजली नहीं मिल पा रही है सभी दुकानदारों का धंधा चौपट हो गया है कई दुकानदार ने तो अपनी दुकानों को बंद करने का मन बना चुके है। आसपास के गांव के ग्रामीणों ने दीवानगंज में किराए से दुकान ले रखीं है जब दुकान पर धंधा ही नहीं होगा तो वह किराए और बिजली का बिल कैसे दे पाएंगे। अब उनके सामने दुकान बंद करने के सिवा और कोई दूसरा चारा नहीं बचा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

दीवानगंज और सेकेंडरी स्कूल सलामतपुर में कैरियर गाइडेंस सेशन परामर्श सत्र का आयोजन      |     संकल्प से समाधान अभियान के तहत  शिविर आयोजित     |     संभाग स्तरीय माध्यमिक शाला मुड़िया खेड़ा की छात्रा इकरा ने किया द्वितीय स्थान प्राप्त      |     बिना हेलमेट बाइक चला रहे भाजपा विधायक के भाई को पुलिस ने रोका, हुई तीखी नोकझोंक, वीडियो वायरल     |     लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर टक्कर मारने वाले आरोपी को 2 वर्ष की सजा व एक हजार रूपये का जुर्माना     |     सगठन व सेवा के 100 वर्ष पूर्ण होने पर विशाल हिंदू सम्मेलन जुलूस के साथ संपन्न     |     29 वी मां माही पंचकोशी पदयात्रा प्रारम्भ     |     गुरुद्वारा गुरु नानक दरबार बाबा बुड्ढा साहिब जी  में हुआ विशाल लंगर     |     कायाकल्प अभियान के तहत दल ने अस्पतालों का किया निरीक्षण      |     संकल्प से समाधान अभियान के तहत शिविर आयोजित     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811