सुरेंद्र जैन धरसींवा
देशभक्ति जनसेवा में समर्पित पुलिस को यदि उचित समय पर जनता का सहयोग जनता से सूचनाएं मिलें तो किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सकता है जैंसे की एक विक्षिप्त महिला को किसी अप्रिय घटना से पहले ही पुलिस ने भिक्षुक पुनर्वास केन्द्र भेजकर मानव धर्म निभाया।
जानकारी के मुताबिक बीते तीन दिनों से एक विक्षिप्त महिला धरसींवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के आसपास घूम रही थी कभी भी उसके साथ कोई अप्रिय घटना हो सकती थी लेकिन गुरुवार को जैंसे ही टीआई राजेन्द्र दीवान को इसकी जानकारी मिली उन्होंने बिना देरी किये पुलिस टीम को रवाना किया पुलिस टीम ने विक्षिप्त महिला को भोजन कराया और फिर उसे सुरक्षित भिक्षुक पुनर्वास केंद्र रायपुर भेजा।
जन सहयोग से रोकी जा सकती हैं अप्रिय बारदात
यदि ऐंसे मामलों में पुलिस को क्षेत्र की जनता का समय रहते सकारात्मक सहयोग मिले सूचनाएं मिलती रहें तो किसी भी अप्रिय घटना के पहले पुलिस उन्हें सुरक्षित स्थान तक पहुचाकर अप्रिय बारदात को रोक सकती है यदि इस विक्षिप्त महिला को भी समय रहते न भेजते तो इस बात से इनकार नही किया जा सकता की कभी भी उसके साथ कोई भी अप्रिय घटना घट सकती थी धरसींवा पुलिस के इस मानवीय धर्म की हर जगह तारीफ हो रही है