Let’s travel together.
Ad

शेयर बाजार ने फिर पकड़ी रफ्तार, तोड़े सारे रिकॉर्ड, सेंसेक्स 78,000 अंकों के पार

0 219

शेयर बाजार ने एक बार फिर से रफ्तार पकड़ ली है. बांबे स्टॉक एक्सचेंज के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और ​नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के सूचकांक निफ्टी ने नया रिकॉर्ड कायम कर लिया है. जहां सेंसेक्स कारोबारी सत्र के दौरान 78 हजार अंकों के पार चला गया है. वहीं दूसरी ओर निफ्टी 23,700 अंकों के पार पहुंच गया है. वास्तव में बैंकिंग सेक्टर में तेजी आने की वजह से शेयर बाजार में इजाफा देखने को मिल रहा है. निफ्टी में एक्सिस बैंक और एचडीएफसी बैंक के शेयर में इजाफा देखने को मिल रहा है. वहीं दूसरी ओर एसबीआई के शेयरों में भी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. टेक शेयरों में भी इजाफा देखने को मिल रहा है. जिसमें लार्सन एंड टुब्रो, टेक महिंद्रा और इंफोसिस शामिल हैं.

सेंसेक्स और निफ्टी ने बनाया नया रिकॉर्ड

शेयर बाजार ने एक बार फिर से रिकॉर्ड बना दिया है. बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स कारोबारी सत्र के दौरान 675 अंकों की तेजी के साथ 78,016.04 अंकों पर पहुंच गया. वैसे दोपहर 2 बजकर 35 मिनट पर सेंसेक्स 620 अंकों की तेजी के साथ 77,960.95 अंकों पर कारोबार कर रहा है. सेंसेक्स मंगलवार को 77,529.19 अंकों पर ओपन हुआ था.

वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी में भी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. आंकड़ों के अनुसार निफ्टी कारोबारी सत्र के दौरान पहली बार 23,710.45 अंकों के साथ लाइफ टाइम हाई पर पहुंच गई. वैसे आज निफ्टी में 172.6 अंकों तक की तेजी देखपने को मिली है. सेम टाइम पर निफ्टी 151 अंकों की तेजी के साथ 23,688.45 अंकों पर कारोबार कर रही है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

जंगलों में मोर करती है विचारण सुबह-सुबह खेतों में आती है नजर     |     मौसम बदला 2 दिन से पड़ रही है ठंड और कोहरा     |     TODAY :: राशिफल गुरूवार 21 नवम्बर 2024     |     सतीश राठौर बने जनपरिषद के गुना चैप्टर के अध्यक्ष     |     शैक्षिक गुणवत्ता एवं छात्र छात्राओं को सुविधा देना सरकार की प्राथमिकता     |     सीएम हेल्पलाईन में शिकायतें लंबित पाए जाने पर सहायक प्रबंधक, दन्त रोग चिकित्सक एवं सहायक ग्रेड-3 को कारण बताओ नोटिस जारी     |     रोड पर बह रहा सीवेज का गंदा पानी , 20 से 25 गांव के ग्रामीण हो रहे हैं परेशान     |     कुल्हाड़ियां गांव के पास 12 दिन से  लावारिस हालत में खड़ा है एक ट्रक     |     दीवानगंज और सेमरा गांव में भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा आंगनबाड़ी केंद्र     |     विधायक डॉ.प्रभुराम चौधरी ने सांची में ढाई करोड़ के निर्माणों का किया भूमि पूजन      |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811