Let’s travel together.

‘पंचायत’ के विधायक ने बताया स्पाइनलेस, तो अनुराग कश्यप ने दिया दो टूक जवाब

0 65

‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ में पंकज त्रिपाठी ने सुल्तान कुरैशी का रोल निभाया था. लेकिन पंकज त्रिपाठी इस फिल्म के लिए पहली पसंद नहीं थे. इस बात का खुलासा हाल ही में ‘पंचायत 3’ एक्टर पंकज झा ने किया था. क्योंकि इस रोल के लिए पहली पसंद वही थे. लेकिन फिर इस रोल के लिए पंकज त्रिपाठी को चुन लिया गया. इस पर पंकज झा ने अनुराग कश्यप पर तंज किया था. उन्होंने अनुराग को डरपोक और रीढ़हीन बताया था. अब इस पर अनुराग ने उन्हें जवाब दिया है.

पंकज झा ने दावा किया था कि जब अनुराग ने ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ में भूमिका के लिए उनसे कॉन्टैक्ट किया था, तब वो पटना में शूटिंग कर रहे थे. उन्होंने अनुराग को बताया था कि वो एक या दो दिन में वापस आएंगे. लेकिन बाद में उन्हें पता चला कि पंकज त्रिपाठी को उनकी जगह पहले ही कास्ट कर लिया गया था. अब अनुराग कश्यप ने इस समय को याद करते हुए खुलासा किया कि जब वो अपनी 2010 की फिल्म, ‘द गर्ल इन येलो बूट्स’ की शूटिंग कर रहे थे, तो झा पुणे में ओशो रिट्रीट में चले गए थे.

“पहुंच से बाहर इंसान”

अनुराग ने कहा, “हम एक टाइट बजट पर थे और उनका इंतजार नहीं कर सकते थे. हमने फिल्म को बहुत अलग कंडीशन और बजट में बनाया था. अब वो 20 साल बाद सोच रहे होंगे कि वो पंकज त्रिपाठी बन सकते थे.” पंकज झा और अनुराग ने ‘ब्लैक फ्राइडे’ और ‘गुलाल’ जैसी फिल्मों में एक साथ काम किया है. अनुराग पंकज झा को पहुंच से बाहर इंसान बताते हैं. जब उनसे पूछा गया कि क्या वो पंकज झा के साथ दोबारा काम करने पसंद करेंगे.

दोबारा काम करना पसंद करेंगे?

कश्यप ने जवाब देते हुए कहा, “वो असल में मेरे पसंदीदा एक्टर हैं. मुझे उनके साथ काम करना अच्छा लगता है. मैं उनके साथ फिर से काम करना पसंद करूंगा, लेकिन सच्चाई ये है कि वो पहुंच में ही नहीं हैं.” अब अनुराग अपनी आने वाली फ़िल्म ‘बैड कॉप’ की रिलीज़ का इंतज़ार कर रहे हैं. डिज्नी प्लस हॉटस्टार के इस शो में गुलशन देवैया डबल रोल में हैं और इसमें वो एक गैंगस्टर की भूमिका में हैं. वहीं गैग्स ऑफ वासेपुर उनकी बेहतरीन फिल्म मानी जाती है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

15 दिन से अंधेरे में ग्राम पठा पौड़ी, बिजली-पानी को लेकर तहसील कार्यालय पर सैकड़ों ग्रामीणों का धरना     |     साईंखेड़ा में विराट 11 कुंडीय यज्ञ और रामकथा में गूंजा राम–भरत प्रेम का संदेश     |     फसल में पानी देते समय करंट लगने से किसान की मौत , डियूटी डॉ. सेन ने पोस्टमार्टम से किया इंकार      |     पत्रकार सामाजिक सरोकारों से जुड़ कर सकारात्मक पत्रकारिता के माध्यम से समाज को नई दिशा दिखाने का काम करें – विधानसभाध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी     |     माही पंचक्रोशी पदयात्रा का भोपावर मे हुआ भव्य स्वागत     |     तहसीलदार ने समीक्षा बैठक की, ली प्रगति की जानकारी     |     दो फरवरी को आयोजित होगा सांसद खेल महोत्सव का लोकसभा स्तरीय फाइनल और समापन समारोह     |     बिजली कंपनी  ने बिल बकाया होने पर उपभोक्ताओं के दो दिन में 40 बिजली कनेक्शन काटे     |     फैक्ट्री चौराहा पर भूसे से भरे ट्रक का त्रिपाल फटा, मचीअफरा-तफरी      |     संकल्प से समाधान अभियान के तहत  शिविर आयोजित,126 आवेदनों में से 110 का हुआ त्वरित समाधान     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811