Let’s travel together.
Ad

यूपी की जनता ने नफरत-हिंंसा और अहंकार के खिलाफ वोट दिया है: राहुल गांधी

0 23

यूपी की रायबरेली में आयोजित आभार सभा को कुछ ही देर में राहुल गांधी संबोधित करने वाले हैं. यह आयोजन अमेठी और रायबरेली के मतदाताओं का आभार जताने के लिए किया गया है. माना जा रहा है कि रायबरेली में पहली बार अपने इस प्रयोग से राहुल गांधी अमेठी और रायबरेली की जनता से भावनात्मक रिश्ते को और मजबूत करने की कोशिश की है. प्रियंका गांधी और अमेठी से सांसद केएल शर्मा भी कार्यक्रम का हिस्सा बन रहे हैं.

आभार सभा Live Updates :

  • राहुल गांधी ने कहा कि हमारा रायबरेली अमेठी से पारिवारिक रिश्ता है, ये राजनीति से पहले का रिश्ता है जो 100 साल पहले शुरू हुआ था जब खेतों में अंग्रेजों के खिलाफ प्रदर्शन से शुरू हुआ था. उस समय भी बदलाव रायबरेली और अमेठी के किसानों और युवाओं ने बदलाव किया था. इस बार भी आपने फिर से वही काम किया है.
  • राहुल गांधी ने कहा कि 2014 के बाद से देश के पीएम नफरत की राजनीति करते हैं और उसका फायदा दो से तीन अरबपतियों को पहुंचाते हैं. हमारी जिम्मेदारी है कि हमारे जो भी नेता है वह अहंकार का शिकार नहीं होंगे.
  • राहुल गांधी ने कहा कि इस बार तमिलनाडु, राजस्थान, यूपी, मणिपुर सब जगह कार्यकर्ता एक होकर लड़े. इसका कारण ये है कि देश की आत्मा को समझ आ गया है कि नरेंद्र मोदी-अमित शाह हिंंदुस्तान संविधान को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं. जो हिंंदुस्तान की नींव है.
  • राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी रायबरेली-अमेठी ही नहीं पूरे हिंदुस्तान में एक होकर लड़ी. यूपी में सपा का हर कार्यकर्ता कांग्रेस के कार्यकर्ता के साथ मिलकर एक साथ लड़ा. राहुल गांधी ने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ जब इंडिया गठबंधन के हर दल का हर कार्यकर्ता एक साथ खड़े होकर चुनाव लड़ा. पहले भी गठबंधन होते थे, लेकिन पहले एक-दूसरे से शिकायत होती थी. इस बार ऐसा नहीं हुआ.
  • राहुल गांधी ने अपने संबोधन की शुरुआत कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देने के साथ की. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं, नेताओं और रायबरेली अमेठी की जनता ने मिलकर कांग्रेस को जीत दिलवाई.
  • प्रियंका गांधी ने कहा कि रायबरेली और अमेठी के लोगों ने एक कठिन लड़ाई लड़ी और पूरी यूपी में ये संदेश दिया कि लोग साफ राजनीति चाहते हैं, रायबरेली और अमेठी को बहुत बहुत बधाई और धन्यवाद.
  • प्रियंका गांधी ने अपने संबोधन की शुरुआत राहुल गांधी जिंंदाबाद से की. इसके बाद रायबरेली की जनता को बधाई दी. उन्होंने कहा कि रायबरेली की जनता ने कठिन से कठिन लड़ाई लड़ी.
  • आभार सभा में रायबरेली की सपा की जिला इकाई को भी बुलाया गया. सपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि रायबरेली की जनता ने राहुल गांधी को जिताकर बहुत बड़ा काम किया है.
  • कांग्रेस नेता प्रदीप सिंंघल ने अपने संबोधन में राहुल गांधी, प्रियंका गांधी का आभार जताया और केएल शर्मा की तारीफ की. उन्होंने कहा कि केएल शर्मा ने अमेठी में अहंकार को हराया है.
  • जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से राहुल गांधी का स्वागत किया गया, इसके बाद प्रियंका गांधी और अमेठी से सांसद केएल शर्मा का स्वागत किया गया.
  • आभार सभा के मंच पर राहुल गांधी पहुंच गए हैं, उनके साथ प्रियंका गांधी भी हैं, सोनिया गांधी आभार सभा में नहीं पहुंची हैं.
  • आभार सभा कुछ ही देर में शुरू होने वाली है, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी फुरसतगंज एयरपोर्ट पहुंच गए हैं. यहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया है. यहां से राहुल गांधी सीधे आभार सभा में जाएंगे.
  • अमेठी से कांग्रेस सांसद किशोरी लाल शर्मा का कहना है, कार्यकर्ता आभार समारोह को लेकर कार्यकर्ता उत्साहित हैं. जनता चाहती है कि राहुल गांधी सांसद के तौर पर रायबरेली को न छोड़ें. मैं भी व्यक्तिगत तौर पर चाहता कि वह यहीं से सांसद रहें.
  • आभार सभा में राहुल गांधी रायबरेली की सीट को लेकर बड़ा फैसला भी ले सकते हैं, दरअसल रायबरेली और वायनाड सीट पर जीत दर्ज करने की वजह से राहुल गांधी को दोनों में से एक सीट छोड़नी होगी.
  • यूपी में गांधी परिवार का गढ़ मानी जाने वाली रायबरेली और अमेठी सीट पर कांग्रेस ने बंपर जीत दर्ज की है. रायबरेली सीट से जहां राहुल गांधी ने जीत हासिल की है तो अमेठी से गांधी परिवार के करीबी किशोरी लाल जीते हैं. माना जा रहा है कि आभार सभा दोनों जिलों के लोगों के प्रति आभार जताने के लिए आयोजित की गई है.
Leave A Reply

Your email address will not be published.

बाल भवन स्कूल भोपाल में वार्षिक उत्सव का भव्य शुभारंभ: संस्कृति और कला का संगम     |     धोलाघाट पुलिया का निर्माण प्रारंभ,15 गांव के ग्रामीणों को मिलेगी हाईवे तक जाने की सुविधा     |     पुलिस ने टू व्हीलर ,फोर व्हीलर वाहन चालकों की चेकिंग की,बनाए चालान     |     भारत तिब्बत समन्वयक संघ के पदाधिकारीयों ने सांसद को सोपा संसद प्रतिज्ञा स्मरण ज्ञापन     |     द इंटरनेशनल लायंस क्लब की पीस पोस्टर प्रतियोगिता मे विश्व भर के बच्चे दिखाएंगे अपनी आर्ट कला की प्रतिभा “पीस विदाउट लिमिट”     |     कर्ज चुकाने गांव के ही तीन लोगों ने की थी वृद्धा की हत्या     |     नगर परिषद द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने विशेष मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम का आयोजन      |     वाटर फिल्टर प्लांट के नजदीक सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के विरोध में सौंपा ज्ञापन,किया विरोध     |     मैक्सिको, उरुग्वे, वेनेज़ुएला से बौद्ध विद्वान पहुंचे सांची विश्वविद्यालय     |     मध्यप्रदेश को हेल्थकेयर हब बनाने के प्रयास को मजबूती देगी मेडिसिटी: उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811