Let’s travel together.

राजस्थान: पैर बांधे, प्राइवेट पार्ट पर बरसाए डंडे, फिर पिलाई पेशाब… दलित युवक के साथ हैवानियत

0 41

राजस्थान के बाड़मेर जिले के चौहटन से एक दलित युवक को बंधक बनाकर बेहरमी से मार-पीट करने, पिशाब पिलाने और गुप्तांगों में लकड़ी डालने का हैरान करने वाला मामला सामने आया है. मानवता पर कलंक बनने वाले आरोपियों की हैवानियत यहीं खतम नहीं हुई. आरोपियों ने पूरी मार-पीट और घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. फिलहाल मामले को लेकर पुलिस जांच कर रही है और पीड़ित का बाड़मेर के राजकीय अस्पताल में उपचार चल रहा है.

क्या है पूरा मामला

घटना बाड़मेर जिले के सीमावर्ती चौहटन क्षेत्र की है. पीड़ित दलित युवक गुरुवार रात को एक शादी समारोह में शामिल होने अपने गांव आगीन शाह की ढाणी से कलरो का तला जा रहा था. इस दौरान गांव के बाहर किशनराम,दीपाराम,शंकरलाल गैनाराम सहित दर्जन भर लोगों ने उसका रास्ता रोककर उससे शराब के पैसे मांगे.

दलित युवक ने जब पैसे देने से इंकार कर दिया तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट करना शुरू कर दिया और उसके कपड़े उतारकर नंगा कर दिया. जानवर बनते हुए आरोपियों ने लाठी और डंडों से बुरी तरह से मारपीट करते हुए दलित युवक के गुप्तांगों में भी लकड़ी डाल दी, जिससे वो बेहोश हो गया. बेहोश होने के बाद आरोपियों ने दलित युवक को पेशाब भी पिलाया. पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाकर आरोपियों ने सोशल मीडिया पर भी शेयर कर दिया.

घटना की जानकारी जब पीड़ित के पिता को लगी तो वो घटनास्थल पर पहुंचा. बेटे को नग्न अवस्था में बेहोश पड़ा हुआ देख उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. युवक के घरवालों ने उसे घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर पीड़ित का इलाज जारी है. मामले को लेकर बीजराड़ थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर कुछ लोगों हिरासत में भी लिया है, लेकिन पुलिस की ओर से अभी तक आधिकारिक रूप से पुष्टि सामने नहीं आई है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

रायसेन जिले में शनिवार रात को दो सड़क हादसों में चार की मौत     |     बिजली केबल खराब होने के कारण बार-बार बिजली गुल,बोल्टेज की परेशानी     |     पीएम श्री विधालय में विश्व ध्यान दिवस मनाया गया     |     वाजपेयी जी की 100वीं जयंती सुशासन दिवस के रूप में मनाएगी भाजपा     |     सुशासन के एक साल::धरसींवा में किसान सम्मेलन संगोष्टी आयोजित     |     केबिनेट मंत्री की कार की टक्कर से गाय की मौत     |     असहाय कैंसर पीड़ितों की मदद के लिए आगे आया एक प्रयास म्यूजिकल ग्रुप     |     सहनशीलता, दया, करूणा संत के लक्षण – स्वामी नित्यानंद     |     विश्व ध्यान दिवस पर श्री श्री रविशंकर विद्या मंदिर प्रीस्कूल द्वारा नो योर चाइल्ड कार्यशाला एवं ध्यान सत्र का आयोजन     |     बड़े अंतराल के बाद तोमर ने पूरी अवधि चलाया सत्र-अरुण पटेल     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811