“चुनावी आचार संहिता के बीच बेगमगंज आबकारी की बड़ी कार्यवाही”
बेगमगंज रायसेन। लोकसभा निर्वाचन, 2024 शांति पूर्वक संपन्न कराने को दृष्टिगत रखते हुए जिले में अवैध मदिरा विक्रय, विनिर्माण, संग्रहण, परिवहन तथा चोर्यनयन पर कठोर कार्यवाही की जाने हेतु कलेक्टर एवम जिला निर्वाचन अधिकारी रायसेन श्री अरविंद कुमार दुबे के आदेशानुसार, सहायक आयुक्त आबकारी जिला रायसेन श्रीमती वंदना पाण्डेय के निर्देशन में ताबड़तोड़ कार्रवाही की जा रही हे।
इसी सिलसिले में आज बेगमगंज वृत्त प्रभारी रविन्द्र अहिरवार द्वारा मुखविर से प्राप्त सूचना के आधार पर बेगमगंज ढिमरौली.मार्ग पर मोटरसाइकिल सवार राहुल यादव से दो थैलों में कुल 315 पाव देशी मदिरा मसाला कुल 56.7 बल्क लिटर जप्त कर आरोपी के विरुद्ध मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) एवं 34(2) के तहत प्रकरण कायम कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल दाखिला कराया गया। मदिरा एवं वाहन का अनुमानित बाज़ार मूल्य 46500 रुपये आकलित किया गया |
उक्त कार्यवाही में आबकारी मुख्य आरक्षक निज़ाम खान, नगर सैनिक अजय राजपूत का सराहनीय सहयोग रहा|