18 महीने पहले डाली पाईप लाइन,लेकिन घर तक नही आया पानी
मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
ग्राम पंचायत अंबाडी के अंतर्गत आने वाले गांव सत्ती में 18 महीने पहले नल जल योजना के तहत पाइपलाइन बिछाई गई थी। जिसमें घर-घर कनेक्शन दिए गए थे मगर अभी तक नल जल योजना के तहत बिछाई गई। पाइप लाइन में पानी नहीं पहुंचा है। जिससे ग्रामीण परेशान हो रहे हैं। आबिद खान, लाला खान, मुबारक खान ,राशिद खान, बाबूलाल , गोपीलाल आदि ग्रामीणों का कहना है कि हम हैंडपंप और अन्य जगह से पानी ढोकर अपने घर लेकर आते हैं। नल जल योजना के तहत गली-गली में पाइपलाइन बिछा दी गई। जिस जगह-जगह रोड उखड़ गया। जो पाइप लाइन बिछाई गई है उसमें से सबको नल कनेक्शन दिए गए मगर उसमें पानी आज तक नहीं आया है पाइपलाइन बिछे हुए 18 महीने से ज्यादा समय हो गया है। मगर पानी अभी तक नहीं आया है जबकि सरकार दावा करती है कि गांव-गांव में पानी पहुंचाया जाएगा। मगर अब भी ऐसे कई गांव है जहां तक अब भी पानी नहीं पहुंच पाया है। हमारे गांव में दो हैंड पंप है इसमें से एक खराब है तो दूसरे हेड पंप में पीला गंदा पानी आ रहा है जिसको पीकर ग्रामीण बीमार् भी हो रहे हैं। केंद्र सरकार और राज्य सरकार करोड़ों रुपए नल जल योजना में लगा रही है इसके बावजूद भी ग्रामीणों को इस सुविधा से वंचित रहना पड़ रहा है।

ग्रामीणों का कहना है कि आसपास के कई गांव में पाइपलाइन बच गई है सभी को नल जल योजना के तहत पानी मिलना प्रारंभ हो गया है मगर हमारे गांव में अभी तक यह सुविधा उपलब्ध नहीं हो पाई है जिससे हम परेशान हो रहे हैं हमें काफी दूर जाकर पानी लाना पड़ रहा है। नल जल योजना के तहत सरकारी बोर भी लग चुका है बिजली के खंभे भी गड़ा दिए गए हैं मगर पानी घरों तक नहीं पहुंचा है।