Let’s travel together.

2 लाख रुपए कीमत के 12 बिजली खंबों से 1 किलोमीटर लंबे एल्युमिनियम तार चुरा ले गए चोर

0 98

-विभाग ने कराई एफआईआर
-चोरी से 2 गांवों के 10 किसानों की बिजली सप्लाई हुई बाधित

सलामतपुर रायसेन से अदनान खान की रिपोर्ट।

आसपास क्षेत्रों में चोरी की वारदात बढ़ती ही जा रही हैं। अब तो चोरों के होंसले इतने बुलंद हो गए हैं कि अब वह बिजली की चालू लाइन में ही तार काटकर चोरी करने लगे हैं। ऐसा ही मामला अठारह अप्रैल की रात्रि को सामने आया जहां अज्ञात चोरों ने 11केवी बांसखेड़ा फीडर के बांसखेड़ा बामनखेड़ा रोड पर बिजली विभाग के 12 खंबों से एक किलोमीटर लंबे 2 लाख रुपए कीमत के एल्युमिनियम तार चोरी कर लिए। जिसकी वजह से बांसखेड़ा और बामनखेड़ा गांव के लगभग दस किसानों की बिजली सप्लाई बाधित हो गई। सलामतपुर बिजली विभाग के अधिकारी पहले सलामतपुर थाने रिपोर्ट कराने पहुंचे। लेकिन पुलिस ने क्षेत्र उनका नही होने का बोलकर चलता कर दिया। फिर विभाग ने करारिया थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई। गौरतलब है कि पांच महीने पहले भी चोरों ने इसी तरह एक वारदात को अंजाम दिया था। जहां लोग दीपावली पर्व पर त्योहार मना रहे थे। उसी रात में चोरों ने बिजली की चालू लाइन में ऐरन फीडर से चिरोली गांव तक खंभे तोड़- तोड़ कर 33 व 11 केवी लाइन के ढाई लाख रुपए कीमत के साढ़े चार किमी लंबे तार चोरी कर लिए। और इतनी बड़ी चोरी होने के बाद भी किसी को भनक तक नहीं लग सकी। क्षेत्र में यह तार चोरी की घटना पहली बार नहीं हुई है। इसके पहले भी लाखों रुपए कीमत के बिजली तार चोरी जा चुके हैं। तार चोर गिरोह क्षेत्र में सक्रिय बताया जाता है। वहीं तार चोरी का मामला पुलिस में दर्ज कराया गया है। जानकारी के अनुसार चोरों ने घटना को अंजाम देने के लिए बिजली की सप्लाई भी बंद नही की और चालू लाइन में ही तार चोरी की घटना को अंजाम दे दिया। कुछ समय पूर्व भी चोरों ने इसी तरह से वारदात को अंजाम देकर गुलगांव क्षेत्र में भी अनेक खंबों से तार चोरी किया था। इस क्षेत्र में काफी लंबे अरसे से तार चोर गिरोह सक्रिय बना हुआ है। परन्तु ये गिरोह पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पा रहा है। इस मामले में कुछ लोगों द्वारा बताया गया है कि गुलगांव क्षेत्र से लगे हुए जंगल में आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने वाले लोग चार पहिया व दो पहिया वाहनों से डेरा जमाए रहते हैं। और मौका पाते ही आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे डालते हैं। लेकिन इतना सब होने के बाद भी पुलिस के हाथ इस गिरोह तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। इतनी बड़ी चोरी की घटना होना भी पुलिस के रात्रि गश्त पर सवालिया निशान लगा रही है। जिसमें 12 खंबों के तार चोरी हो गए हों और पुलिस को इस मामले की भनक तक नही लगी।

इनका कहना है।
चोर बिजली की चालू लाइन के 12 खंभों के तार काटकर चोरी कर ले गए हैं। चोरी गए तार लगभग एक किमी लंबे व दो लाख रुपए कीमत के थे। यह घटना अठ्ठारह अप्रैल की रात्रि की बताई गई है। तार चोरी होने से 2 गांवों के लगभग 10 किसानों की बिजली सप्लाई बाधित हो गई है। 19 अप्रैल को तार चोरी घटना की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराई गई है। वहीं इस मामले की प्रतिलिपि उपमहाप्रबंधक विद्युत मंडल रायसेन, पुलिस एसडीओपी विदिशा व एसडीएम को भी भेजी गई है।
प्रांजल शर्मा, जेई विद्युत विभाग सलामतपुर सांची।

बांसखेड़ा से बामनखेड़ा तक चालू लाइन से अज्ञात चोरों ने बिजली तार काट लिया है। सलामतपुर सांची मंडल अधिकारी ने आवेदन दिया है। ऐसे अन्य आवेदन भी मिले हैं। हम जांच कर रहे हैं। शीघ्र ही अज्ञात चोरों को अपनी गिरफ्त में ले लेंगे ।
अरुणा सिंह, टीआई थाना करारिया जिला विदिशा

Leave A Reply

Your email address will not be published.

जिला न्यायालय सहित तहसील न्यायालयों में 14 दिसम्बर को लगेगी नेशनल लोक अदालत     |     ठंड से बचाव हेतु प्रमुख सार्वजनिक स्थलों पर अलाव की व्यवस्था के निर्देश     |     आमजन को जागरूक करने प्रधान जिला न्यायाधीश श्री सोहाने ने प्रचार वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया     |     रायसेन के ब्लॉक में कांग्रेस की हुई बैठक, 16 दिसम्बर को करेंगे विधानसभा घेराव     |     ठंड के चलते स्कूलों के समय में परिवर्तन, सुबह 9 बजे के बाद ही खुलेंगे स्कूल     |     उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल से अमेरिका की जानी मानी वैज्ञानिक और कैंसर रिसर्चर डॉ. पल्लवी तिवारी ने की सौजन्य भेंट     |     पल्स पोलियो अभियान के विशेष चरण में 36 लाख 74 हज़ार बच्चों को पिलाई गयी पोलियो ड्रॉप     |     मध्यप्रदेश का लक्ष्य: सशक्त स्वास्थ्य सेवाओं से स्वस्थ और समृद्ध समाज का निर्माण -राजेन्द्र शुक्ल उप मुख्यमंत्री, मध्यप्रदेश     |     करोड़ों की लागत से निर्मित राधा भवन महेंद्रा कौशल अकादमी ग्रामीणों को समर्पित     |     श्रीमद भगवत गीता को राष्ट्रीय ग्रंथ घोषित करे सरकार पाठ्यक्रम में शामिल करने की मांग     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811