सलामतपुर रायसेन से अदनान खान की रिपोर्ट।
रायसेन जिले के सांची विकासखंड के अम्बाड़ी ग्राम पंचायत के इंदिरा आवास कॉलोनी में पिछले 3 महीनों से बिजली का ट्रांसफार्मर जला हुआ था। जैसे तैसे बिजली विभाग के कर्मचारी ट्रांसफार्मर को उतारकर तो ले गए थे। लेकिन लंबा इंतजार करने के बाद भी ग्रामीणों के लिए दूसरा ट्रांसफार्मर नहीं लगाया गया। जिससे लोगों को खासी परेशानी का सामना करते हुए अंधेरे में सोना पड़ता रहा था। और तो और बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही थी। लोगों का गर्मी से बुरा हाल था। इस खबर को एमपी टुडे ने 15 अप्रैल को तीन माह से जला पड़ा ट्रांसफार्मर अंधेरे में ग्रामीण शीर्षक के साथ प्रमुखता से प्रकाशित किया था। खबर प्रकाशित होने के बाद एक बड़ा असर देखने को मिला कि विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने बिजली का ट्रांसफार्मर इंदिरा आवास कॉलोनी मैं लगा दिया। जिससे मोहल्ले के लोगों ने राहत की सांस ली है।
बता दें कि ऐसी भीषण गर्मी में जहां लोग परेशान हैं वहीं ऐसे में अगर बिजली ना हो तो क्या हाल होगा। यही हाल था इंदिरा आवास के लोगों का जो 3 महीने से बिजली की बल्ब की और आस भरी नजरों से देख रहे थे कि कब उनके घर रोशन होंगे। मगर जब बिजली विभाग ने उनकी सुध नहीं ली तो एमपी टुडे वेबसाइट ने खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया। अब बिजली का नया ट्रांसफार्मर इंदिरा आवास कॉलोनी में रखा गया है। वहीं कालोनी के उमाशंकर विश्वकर्मा, रोहित ठाकुर व खुमान सिंह ने खुशी जाहिर करते हुए एमपी टुडे का आभार व्यक्त किया है।