Let’s travel together.
Ad

सारा अली खान की मल्टीस्टारर फिल्म आगे क्यों खिसका दी गई?

0 42

सारा अली खान अक्सर किसी न किसी वजह से लाइमलाइट में बनी रहती हैं. अब उनकी अगली फिल्म से जुड़ा एक बड़ा अपडेट सामने आया है. कुछ दिनों पहले ‘लाइफ़ इन अ मेट्रो’ के सीक्वल ‘मेट्रो इन दिनों’ की अनाउंसमेंट हुई. इसमें पहली बार आदित्य रॉय कपूर और सारा अली खान की दमदार जोड़ी नजर आने वाली है. पिक्चर को अनुराग बसु डायरेक्ट कर रहे हैं. मूवी में सारा अली खान, आदित्य रॉय कपूर के साथ अनुपम खेर, नीना गुप्ता, पंकज त्रिपाठी, कोंकणा सेन शर्मा, अली फजल, फातिमा सना शेख नजर आने वाले हैं.

रिपोर्ट्स की मानें तो ‘मेट्रो इन डिनोन’ का प्रोडक्शन काफी पहले ही शुरू हो गया था, जिसे सितंबर तक रिलीज किया जाना था. लेकिन, अब इस फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई है. इसकी नई रिलीज डेट सामने आ गई है.

कहा जा रहा है ये फिल्म अब 29 नवंबर तक रिलीज हो सकती है. पिक्चर के बारे में बात करते हुए अनुराग बासु ने पहले कहा- “‘मेट्रो इन दिनों’ लोगों की और लोगों के लिए एक कहानी है. मैं इस फिल्म पर काफी समय से काम कर रहा हूं. इसकी स्टोरीलाइन काफी हटकर होने वाली है. इसके लिए मैं कुछ बेहतरीन आर्टिस्ट के साथ काम करने वाला हूं जो अपने साथ एक कंटेम्पररी औरा लाते हैं.” पिक्चर के म्यूजिक पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि वो इस बार भी अपने दोस्त प्रीतम के साथ काम करना चाहेंगे. फिल्म के पहले पार्ट के म्यूजिक को दर्शकों का खूब प्यार मिला था. जिसके बाद ये उम्मीद जताई जा रही है कि इसके सीक्वल के गाने भी बेहतरीन होने वाले हैं. ‘लाइफ़ इन अ मेट्रो’ में प्रीतम ने अपनी आवाज भी दी थी.

‘लाइफ इन अ मेट्रो’ के बारे में

‘लाइफ इन अ मेट्रो’ साल 2007 में रिलीज हुई थी. फिल्म में इरफान खान, के के मेनन, कोंकणा सेन शर्मा और शिल्पा शेट्टी जैसे स्टार्स लीड रोल में थे.007 में रिलीज हुई थी. फिल्म में इरफान खान, के के मेनन, कोंकणा सेन शर्मा और शिल्पा शेट्टी जैसे स्टार्स लीड रोल में थे.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

जंगलों में मोर करती है विचारण सुबह-सुबह खेतों में आती है नजर     |     मौसम बदला 2 दिन से पड़ रही है ठंड और कोहरा     |     TODAY :: राशिफल गुरूवार 21 नवम्बर 2024     |     सतीश राठौर बने जनपरिषद के गुना चैप्टर के अध्यक्ष     |     शैक्षिक गुणवत्ता एवं छात्र छात्राओं को सुविधा देना सरकार की प्राथमिकता     |     सीएम हेल्पलाईन में शिकायतें लंबित पाए जाने पर सहायक प्रबंधक, दन्त रोग चिकित्सक एवं सहायक ग्रेड-3 को कारण बताओ नोटिस जारी     |     रोड पर बह रहा सीवेज का गंदा पानी , 20 से 25 गांव के ग्रामीण हो रहे हैं परेशान     |     कुल्हाड़ियां गांव के पास 12 दिन से  लावारिस हालत में खड़ा है एक ट्रक     |     दीवानगंज और सेमरा गांव में भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा आंगनबाड़ी केंद्र     |     विधायक डॉ.प्रभुराम चौधरी ने सांची में ढाई करोड़ के निर्माणों का किया भूमि पूजन      |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811