बैतूल: गर्मी के मौसम में ट्रेनों में कई नो रूम की स्थिति निर्मित हो गई है। ऐसे में यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ट्रेनों में चल रही भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे ने लखनऊ के गोमतीनगर से हुबली तक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। इस स्पेशल ट्रेन का बैतूल जिले में बैतूल आमला एवं घोड़ाडोंगरी रेलवे स्टेशन पर स्टॉपेज दिया गया है। जिसके चलते यात्रियों को छुट्टियों के समय अपनी यात्रा करने में सुविधा होगी। रेलवे गाड़ी संख्या 07305/07306 हुबली-गोमतीनगर-हुबली ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचालन किया जाना है. हुबली से 13 अप्रैल से 18 मई 2024 तक हर शनिवार को और लखनऊ के गोमतीनगर से 16 अप्रैल से 21 मई 2024 तक हर मंगलवार को 6 फेरे ये ट्रेन लगाएगी।
हुबली- गोमती नगर (07305) ट्रेन बैतूल स्टेशन पर प्रत्येक रविवार 14, 21, 28 अप्रैल एवं 05, 12 एवं 19 मई को आएगी। इस ट्रेन का आमला स्टेशन पर आगमन 18/08 एवं प्रस्थान 18/10 पर होगा। बैतूल स्टेशन पर यह ट्रेन 18/26 पर आएगी एवं 18:28 पर जाएगी इसी तरह घोड़ाडोंगरी स्टेशन पर इस ट्रेन का आगमन 19:01 एवं प्रस्थान 19:02 पर होगा
इटारसी,भोपाल होकर चलेगी स्पेशल ट्रेन
यातायात निरीक्षक अशोक कटारे ने बताया कि गाड़ी नम्बर 07306 गोमतीनगर-हुबली ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 16 अप्रैल से 21 मई 2024 तक हर मंगलवार को गोमतीनगर से 10:45 बजे प्रस्थान कर बादशाहनगर से 11:00 बजे, ऐशबाग से 11:30 बजे, उन्नाव से 12:30 बजे, कानपुर सेंट्रल से 13:02 बजे, पोखराया से 14:05 बजे, ऊरई से 14:40 बजे, वीरांगना लक्ष्मीबाई जं. से 16:40 बजे, ललितपुर से 17:37 बजे, भोपाल से 20:45 बजे, इटारसी से 22:35 बजे, घोड़डोंगरी से 23:40 बजे पहुंचेगी।