Let’s travel together.

थाना नटेरन पुलिस ने की अवैध शराब बेचने वाले आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही अंग्रेजी व देसी शराब की जप्त

0 25

विदिशा। पुलिस अधीक्षक  श्री दीपक कुमार शुक्ला  के द्वारा जन संवाद कार्यक्रम में दिये गये निर्देशों के पालन में जिला पुलिस अधीक्षक महोदय एवं सार्वजनिक स्थानों पर बैठकर शराब पीने बालों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। SDO (P) बासौदा के मार्गदर्शन में एक टीम का गठन किया गया एवं अवैध शराब बेचने बालों के विरुद्ध कार्यवाही की गई।

07 अप्रेल को पेट्रोल पंप के सामने, मियाखेडी चौराहा पर आरोपी चैन सिंह पिता कुंदन सिंह अहिरवार उम्र 31 साल निवासी ताजखजूरी को पकड़ा तथा 19 क्वार्टर देशी मदिरा प्लेन कुल कीमती 1900/-रुपये की विधिवत जप्त किया गया तथा आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 122/2024 धारा 34 आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध किया गया।

07 अप्रेल को माता मंदिर के पास ग्राम पायरी पर आरोपी सूरज पिता सहीराम अहिरवार उम्र 50 साल निवासी पमारिया को पकड़ा तथा 25 पाव लाल मदिरा व 24 कार्टर देशी मदिरा प्लेन कुल 49 पाव कुल कीमती 5150/-रुपये की विधिवत जप्त किया गया तथा आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 123/2024 धारा 34 आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध किया गया।

07 अप्रेल को ग्राम खडेर में अस्पताल के आगे पुलिया के पास ऐचदा रोड पर आरोपी गोपाल पिता निरपत सिंह राजपूत उम्र 48 साल निवासी खडेर को पकड़ा तथा 04 बोतल अग्रेजी शराब 08 पीएम व 04 क्वार्टर देशी मदिरा प्लेन कुल कीमती 2500/-रुपये की विधिवत जप्त किया गया तथा आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 124/2024 धारा 34 आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध किया गया।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी आशुतोष सिंह, उप निरीक्षक रणबीर जाट,उनि शालिकराम प्रजापति, प्रआर 504 हरिओम लोधी, प्र आर 208 अनिल यादव, प्र आर 742 सुनील बघेल, आर रवि जाट, आर 229 धर्मेन्द्र सिंह, आर 611 दीपक पाल, आर 1029 नवदीप शर्मा, आर 738 जयप्रकाश गुर्जर, सैनिक राजपाल सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

बाड़ी नगरपरिषद का कंप्यूटर आपरेटर एक लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ाया     |     मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने किया रातापानी टाइगर रिजर्व का लोकार्पण     |     साइकल चलाते भोपाल से भटककर रायसेन पहुंचा दिव्यांग,पुलिस ने परिजनों को सोपा     |     विदिशा सागर मार्ग पर बंटी नगर चौराहे से अरिहंत विहार तक रेलवे ओवर ब्रिज की विदिशा को मिली सौगात     |     दसवां खजुराहो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में भोपाल के तीन निर्देशकों का हुआ सम्मान      |     SDM ने निरीक्षण के दौरान जेल में बंद बंदियों के आयुष्मान कार्ड बनाने के दिए निर्देश     |     दो दिन बाद शहनाई 1 महीने के लिए होगी बंद कोई धार्मिक काम नहीं होंगे     |     भोपाल विदिशा हाईवे 18 बालमपुर घाटी के पास मिलिट्री कैंप पर यात्री बस पेड़ों से टकराई कोई जनहानि नहीं     |     सुशासन पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन     |     उदयपुरा बेगमगंज में तीन सड़क हादसे,शिक्षक सहित दो लोगों की मौत,तेरे रफ्तार कार डिवाइडर से टकराई दो घायल     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811