Let’s travel together.

कोरोना संक्रमण को लेकर बिजली कंपनी ने दी राहत, बिजली बिल में जुड़कर नहीं आएगा उपभोक्ता का बकाया बिल

0 73

भोपाल । प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले के बाद अब बिजली कंपनी ने उपभोक्ताओं को एक और राहत दे दी है। उपभोक्ता को समाधान योजना का लाभ लेने के लिए 15 दिसंबर 21 की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 31 जनवरी 22 कर दिया गया था, इसके बाद अब बिजली बिलों में जो बकाया राशि जोड़कर दी जा रही थी उसे भी फिलहाल स्थगित कर दिया है। अब जो बिल जारी किए गए उनमें उस राशि को नहीं जोड़ा जा रहा है। उल्लेखनीय है कि एक किलोवॉट तक के संयोजित भार वाले घरेलू बिजली उपभोक्ताओं के देयकों की 31 अगस्त 2020 तक की मूल बकाया राशि एवं अधिभार की आस्थगित राशि के भुगतान में उपभोक्ताओं को राहत देने के उद्देश्य से राज्य शासन द्वारा समाधान योजना लागू की गई है।

जारी किए थे बिल
बिजली कंपनी जो बकायादार है उनको घर-घर पर अस्थाई बिल पहुंचा रहे हैं, जिसमें दो विकल्प देकर राशि दी गई है और किस विकल्प में कितना कम होना है यह भी दर्शाया गया है। यह बिल एक सादा कागज में जारी किए गए हैं। इसके अलावा यह बिल किश्तों में भी जमा करने का विकल्प भी दिया गया है। दिसंबर 21 में बिजली कंपनी ने बकाया राशि को जोड़कर बिल जारी किए थे। इसमें कई उपभोक्ताओं ने बिलों को भर दिया था, लेकिन अब फिर से नया आदेश आ गया है अब जो बिल जारी हो रहे है उनमें बकाया राशि को स्थगित कर दिया है।

एक किलोवॉट के उपभोक्ताओं को मिलना थी राहत
उल्लेखनीय है कि कोरोना महामारी के प्रकोप के कारण निम्न आय घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को विद्युत बिलों के भुगतान में आ रही कठिनाइयों के मद्देनजर एक किलोवॉट तक के संयोजित भार वाले घरेलू उपभोक्ताओं के बिलों की 31 अगस्त 2020 तक की मूल बकाया राशि एवं अधिभार की वसूली को अस्थगित किया गया था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

साँची में आयोजित रामलीला में रामलीलाओ का चित्रण     |     ग्राम पंचायत गुलगांव मे आयोजित हुआ जनकल्याण शिविर     |     भोपाल विदिशा हाईवे 18 डोलाघाट पर दो कार आपस में भिड़ी     |     आज भक्तिभाव से मनेगी संत शिरोमणी गुरु घासीदाम बाबा की 268 वी जयंती     |     नशे में धुत महिला ने पुलिस थाना के सामने दूध मुही बच्ची के साथ लगाई खुद को आग     |     शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में ओलंपियाड परीक्षा का आयोजन     |     सिख प्रीमियर लीग 2024 का आज  समापन     |     नहर का ओवरफ्लो का पानी किसान के खेत में घुसा फसल हुई बर्बाद     |     ग्राम झिरी में बेतवा नदी के उद्गम स्थल पर स्वास्थ्य राज्यमंत्री तथा  जनप्रतिनिधियों ने की पूजा-अर्चना     |     पतंजलि  के  ब्रांड “रुचि स्टार” के नाम और लोगो की कॉपी कर मिलते जुलते फर्जी नाम एसटीआर गोल्ड के नाम से तेल निर्माण करने वाली कंपनी का भांडा फोड़     |     कॉपीराइट एक्ट के तहत बड़ी कार्रवाई, नकली ‘महाकोश’ तेल का भंडाफोड़     |     यात्री बस पलटी, ड्राइवर की मौत, तीन दर्जन से अधिक यात्री घायल,टड़ा सियरमऊ के पास की घटना     |     तीन साल का बच्चा दो मंजिल मकान की छत से गिरा, इतनी ऊंचाई से गिरने के बाद भी सुरक्षित     |     महिलाएं सरपंच प्रतिनिधि को साथ में लेकर पहुंची थाने.थाना में दिया ज्ञापन, कहां हमारे ग्राम में बिक रही है अवैध शराब     |     जेसीबी मशीन से नाग की हो गई मौत, मौत के बाद नाग के पास आकर बैठी रही नागिन     |     उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने मध्यप्रदेश नर्सिंग रजिस्ट्रेशन काउंसिल की विभिन्न गतिविधियों की समीक्षा की     |     रायसेन की रामलीला:: कुंभकरण वध की आकर्षक लीला को देखने जुटी दर्शकों की भीड़     |     बालमपुर घाटी पर ट्राला और पिकअप वाहन में हुई भिंडत, 4 घंटे तक 6 किलोमीटर तक लगा जाम     |     टीम जनसेवा ने पशु अस्पताल के डॉक्टरों की लापरवाही के संबंध दिया ज्ञापन     |     चार और पांच जनवरी को भोपाल में होगा प्रान्तीय     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811