रायसेन। सांची नगर मे खाध नागरिक आपूर्ती एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस कार्यक्रम का आयोजन सांची नगर मे किया गया जिसमे मुख्य अतिथि माननीय अध्यक्ष जिला उपभोक्ता फोर्म शशीकला चंद्रा जी रही विशेष अतिथि राजवेन्द्र सिंह ठाकुर एडवोकेट, ट्रेजरी आफिसर, नाप तोल विभाग के अधिकारी व अन्य अधिकारी सहित बडी संख्या मे उपभोक्ता उपस्थित रहे कार्यक्रम की अध्यक्ष द्वारा सरस्वति जी के सामने दिप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया जिसमे सभी वक्ताओ ने अपने विचार रखे राजवेन्द्र सिंह ठाकुर एडवोकेट ने उपोक्ताओ के अधिकार एवं कैसे प्रकरण पेश किया जाए आदि विषय की जानकारी देने के साथ एक उपोक्ता के रूप मे माननीय न्यायालय द्वारा किए गए उनके पक्ष मे निर्णय के लिए सम्मानित किया गया व क्षतिपूर्ति राशी का चेक प्रदान किया माननीय अध्यक्ष महोदय ने उपोक्ताओ के अधिकार एवं दायित्व पर प्रकाश डाला और समज को सजग रहकर अपने अधिकारो की रक्षा करना चाहिए सभी अताथियो का आभार व्यक्त किया गया