चैत्र नवरात्रि अष्टमी कन्या भोज पर युवा क्रांति रोटी बैंक की अध्यक्ष रिंकू ओझा जरूरतमंद लोगों को किया भोजन वितरण
सुनील सोन्हिया की रिपोर्ट
भोपाल ।नव वर्ष और चैत्र नवरात्रि अष्टमी पर भक्त गण अपने घर पर कन्या भोज का आयोजन कर मां अम्बे को प्रसन्न करते हैं वहीं युवा क्रांति रोटी बैंक की अध्यक्ष रिंकू ओझा ने एक सराहनीय पहल कर भोपाल में जगह जगह जरूरतमंद लोगों को भोजन वितरण किया,साथ ही

उन्होंने गरीबो को युवा क्रांति रोटी बैंक द्वारा हर सप्ताह जगह जगह पर भोजन वितरण का कार्यक्रम सुनिश्चित किया , रिंकू ने बताया कि यह मुहिम वे लगातार सुचारू रूप से निरंतर करती रहेंगी ।

इस अवसर पर उन्होंने महिला पुलिस प्रशासन से चर्चा के दौरान उन्हें पुष्पगुच्छ देकर नव वर्ष एवं चैत्र नवरात्रि की बधाई एवं शुभकामनाएं दी तथा समाज सेवा के रूप में आगे और क्या कार्य करें उस विषय में महिला पुलिस से विस्तृत चर्चा की ,अध्यक्ष रिंकू ओझा ने माता रानी से सभी देशवासियों एवं प्रदेश वासियों साथ ही नगर वासियों के उज्जवल भविष्य की कामना की !!