दीवानगंज शाहपुर रोड का मामला
सलामतपुर रायसेन से अदनान खान की रिपोर्ट।
सलामतपुर थाना अंतर्गत शनिवार को भोपाल विदिशा हाईवे दीवानगंज शाहपुर रोड पर विदिशा से भोपाल जा रहे मोटरसाइकिल चालक को हार्वेस्टर ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर से मोटरसाइकिल चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी अनुसार शनिवार दोपहर के समय अपनी मोटरसाइकिल से विदिशा की और से भोपाल की और जा रहे कमलनाथ उम्र 30 वर्ष निवासी थाना कुरवाई जिला विदिशा को भोपाल विदिशा हाइवे के शाहपुर रोड पर हार्वेस्टर ने जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें कमलनाथ गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसे एंबुलेंस की मदद से हमीदिया अस्पताल भोपाल रेफर कर दिया गया है। वहीं घायल युवक कमलनाथ की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने मामला जांच में लिया है।