भारकच्छ पुलिस ने दबिश देकर जप्त की 13 पेटी अवैध देसी शराब वहीं थाना बाड़ीमें पुलिस ने जप्त की देसी शराब की 7 पेटी
रायसेन। पुलिस अधीक्षक रायसेन श्री विकास कुमार शाहवाल के निर्देशानुसार अनुभाग बाड़ी पुलिस द्वारा क्षेत्र में अवैध गतिविधियों में संलिप्त लोगो की धरपकड़ एवं अपराधियो पर शिकंजा बनाये रखने के लिये अवैध शराब विक्रय एवं परिवहन करने वालो के विरुद्ध सतत अभियान चलाया जा रहा है । इसी अभियान के तहत थाना भारकच्छ एवं थाना बाड़ी पुलिस द्वारा महत्वपूर्ण कार्यवाही की गई।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रायसेन कमलेश कुमार खरपुसे के मार्गदर्शन में एस.डी.ओ.पी. बाड़ी श्रीमती अदिती बी सक्सेना के नेतृत्व में थाना प्रभारी बाड़ी कपिल गुप्ता एवं थाना प्रभारी भारकच्छ विनोद परमार द्वारा अपने अपने थाना की विशेष टीम गठित कर मुखबिर की सूचना अनुसार दबिश दी गयी जिसमे थाना भारकच्छ द्वारा 13 पेटी अवैध देसी शराब एवं थाना बाड़ी द्वारा 07 पेटी अवैध देसी शराब जप्त कर धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत दो अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को न्यायालय पेश किया गया एवं प्रकरण को विवेचना में लिया गया।
गिरफ्तार आरोपी –
1.बलवान पिता प्रह्लाद सिंह चौहान उम्र 32 वर्ष निवासी दिग्वाड़ थाना भारकच्छ
2.बबलू पिता कोमलसिंह प्रजापति उम्र 32 वर्ष निवाड़ी भारकच्छ खुर्द
जप्त सामग्री
1.अप क्रमांक 28/2024 थाना भारकच्छ 13 पेटी देसी शराब एवं टाटा इंडिका कार MP09CC1045
2.अप क्रमांक 52/2024 थाना बाड़ी 07 पेटी देसी शराब एवं बोलेरो गाड़ी MP11BE2555
इस कार्रवाही में उपनिरीक्षक पद्म वरकड़े,प्र आर मोहनीश मिश्रा, प्र आर रोहित महालहा,आर पवन,आर सोहन,आर रतिराम,आर नीरज धुर्वे की सराहनीय भूमिका रही।