शिव पार्वती जी की झांकी सजाकर पूरे गांव में निकाली गई
मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
शिव और शक्ति के मिलन का प्रतीक महाशिवरात्रि पर्व है इस दिन को भगवान शिव की कृपा प्राप्त करने के लिए बहुत शुभ माना गया है इस दिन भक्त विधि विधान के साथ भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए पूजा आराधना करते है महा शिवरात्रि पर रात्रि जागरण कर भगवान शिव की पूजा चारों प्रेहर करने का भी विधान हे।
दीवानगंज में शुक्रवार को महाशिवरात्रि का पर्व श्रद्धा भक्ति व आस्था के साथ मनाया जा रहा है। दीवानगंज के कई मंदिरों और शिवालयों में शिव का अभिषेक हो रहा है रायसेन जिले सांची ब्लॉक मैं स्थित गीदगढ़ गुफा का मेला भी प्रसिद्ध है इस गुफा मंदिर पर 30 गांव के लोग आते हैं और पूजा अर्चना करते हैं यहां मेला कई सालों से लगता आ रहा है इस गुफा मंदिर पर कभी भी पानी की कमी नहीं होती है यहां एक छोटा सा झरना है जो पूरी साल बहता रहता है गुफा मंदिर के आस-पास के गांव में जब हेडपंप ट्यूबेल और कुआं जवाब दे देते हैं तब इस गुफा मंदिर पर यह झरना लगातार बहता रहता है यह झरना पहाड़ के नीचे से निकला हुआ है इस झरने पर ही एक छोटा सा कुंड बना रखा है इस कुंड में से जितना भी पानी लिया जाएगा पानी कभी कम नहीं होता है जितना कुंड का पानी कम करोगे उतना तुरंत भरा जाता है इस गुफा पर यह एक चमत्कार है यहां एक प्रसिद्ध गुफा मंदिर है यहां शिव पार्वती जी की मूर्ति स्थापित है साथ में ही बजरंगबली की मूर्ति भी स्थापित है जिस पर हर मंगलवार को सुंदरकांड भी होता है इस गुफा मंदिर पर साल भर भजन कीर्तन होते रहते हैं। महाशिवरात्रि पर विशाल मेले का आयोजन होता है जिसमें काफी भीड़ होती है शिव पार्वती के दर्शन करने के लिए पहाड़ पर अपनी बारी आने का काफी देर तक इंतजार करना पड़ता है। यह मंदिर पहाड़ के ऊपर बना हुआ है। जो काफी आकर्षण का केंद्र रहता है। इस पहाड़ पर बने मंदिर के दर्शन के लिए साल भर बाहर के भक्तगणों का तांता लगा रहता है।
शिव पार्वती जी की झांकी सजाकर पूरे गांव में निकाली गई
शुक्रवार को महाशिवरात्रि पर्व पर दीवानगंज और अंबाडी में शिव पार्वती जी की झांकी सजाकर पूरे गांव में निकाली गई इस मौके पर भारी संख्या में भक्तगण चल समारोह में सम्मिलित हुए। अंबाडी के श्री राम जानकी अयोध्या धाम मंदिर से भगवान भोलेनाथ की विशाल बारात दोपहर को प्रारंभ हुई जो अंबाडी के गणेश मंदिर, चांदनी चौक मंदिर से होते हुए साहू मंदिर से वापस होते हुए अयोध्या धाम मंदिर पहुंची।
अंबाडी में भोलेनाथ के चल समारोह में राई नृत्य द्वारा कार्यक्रम में प्रस्तुति दी जाएगी। भगवान भोलेनाथ की बारात धूमधाम से आतिशबाजी बाजी ढोल, नगाड़े डीजे के साथ पूरे गांव मैं निकली गई। जहां पर देर शाम भगवान भोलेनाथ का विवाह किया गया।
इसी प्रकार गुफा मंदिर दीवानगंज से भोलेनाथ की वेशभूषा में बच्चों को सजाकर झांकी निकाली गई। आगे आगे डीजे चल रहा था पीछे पीछे भक्तगण नाचते गाते चल रहे थे। झांकी में बच्चों को शिवपार्वती बनाकर बिठाया गया था चल समारोह गुफा मंदिर दीवानगंज से प्रारंभ हुआ जो दीवानगंज तालाब से होते हुए भवानी चौक, सोसाइटी से होते हुए वापस गुफा मंदिर पहुंचा जहां पर शिव पार्वती जी की महा आरती हई। इसके बाद अंबाडी और दीवानगंज में प्रसाद वितरण किया गया।