Let’s travel together.

दूसरे रोज भी सांची रोड पर चला अतिक्रमण पर जेसीबी मशीन का पंजा अतिक्रमण हटाने से मची छोटे दुकानदारों में हड़कंप

0 56

शिवलाल यादव

रायसेन।रायसेन शहर में शुक्रवार को सुबह से दूसरे दिन भी अतिक्रमण रोधी मुहिम शुरू हो गई है।सांची रोड़ पर सौंदर्यीकरण के लिए नगर पालिका परिषद द्वारा लगाए जा रहे स्ट्रीट लाइट के बिजली खंबों में अतिक्रमण बाधा बना हुआ है।नगर पालिका परिषद और राजस्व विभाग पुलिस की मदद से संयुक्त कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया।जिससे अतिक्रमणकारियों में हड़कंप का माहौल बना रहे।
एसडीएम मुकेश सिंह ,नपा सीएमओ सुरेखा जाटव और पुलिस कर्मियों होमगार्ड सैनिकों की टीम साँची रोड़ से लेकर तहसील कार्यालय गेट तक जेसीबी मशीन की मदद से सड़क के दोनों साइड कच्चे टपरों गुमटियों सहित अस्थायी अतिक्रमण को सख्ती पूर्वक हटाने की कार्रवाई की गई।जिससे छोटे दुकानदारों में अफरातफरी की स्थिति बनीं रही।बताया जा रहा है कि कुछ दुकानदारों द्वारा नेशनल हाईवे 146 किनारे अतिक्रमण कर अपना कारोबार शुरू कर दिया था।जिससे वाहन चालकों सहित राहगीरों को के लिए आवागमन में परेशानी खड़ी हो रही थी।


नाले पर पन्नी प्लास्टिक तानकर किया अतिक्रमण….
सांची रोड़ पर माता भगवती मंन्दिर से लेकर कच्ची पुलिया के नाले से जुड़ने वाले नाले पर पीडब्ल्यूडी एसडीओ कार्यालय के सामने कुछ लोगों द्वारा पन्नी प्लास्टिक की मदद से तंबू बनाकर कारोबार शुरू कर दिया था।जब उन्होंने जब अतिक्रमण हटाने से मना किया तो नपा सीएमओ सुरेखा जाटव द्वारा मौके पर पुलिस को बुलाना पड़ा।तब कहीं जाकर अतिक्रमण कारी अतिक्रमण हटाने राजी हुए।
दुकानदार राकेश कत्ति यादव, निरंजन सिंह पप्पू कुशवाहा, गजेंद्र गोलू मीणा वैसे ही रायसेन शहर में रोजगार बेरोजगारी समस्या ज्यादा है ऊपर से हमारे छोटे मोटे कारोबार पर अतिक्रमण के पंजे ने उन्हें और ज्यादा कर्जदार बना दिया है।
दूसरे रोज भी अतिक्रमण हटाओ मुहिम शुरू….
शहर की सुंदरता को बदनुमा दाग बन रहे अतिक्रमण हटाओ मुहिम दूसरे दिन सुबह से शुरू हुई।सुबह से ही नपा सीएमओ सुरेखा जाटव नपा अमले और पुलिस बल लेकर गंज बाजार पहुंचीं।यहां सड़कों के दोनों तरफ रखे लोहे के स्टाल रखकर अतिक्रमण कर रखे उन्हें जब्त कर ट्रैक्टर ट्रॉली में भरवाए।वहीं लक्ष्मण रेखा खिंचवा कर व्यापारियों को हद में रहने की हिदायत भी दी।अतिक्रमण हटाओ मुहिम से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मचा हुआ है।नपा सीएमओ सुरेखा जाटव बोलीं शहर में अतिक्रमण रोधी अभियान निरंतर जारी रहेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

58 वें सप्त दिवसी श्री राम चरित्र मानस सम्मेलन की तैयारियां पूर्ण,नित्यानंद बैंक में विराजित होंगे 21 करोड़ भगवन्न रामनाम     |     युवक झूला पेड़ पर फांसी का फंदा उनमें, दो बहनों के बीच था अकेला भाई सचिन      |     वंचित हितग्राहियों को ढूंढने निकला सरकारी अमला , भुरेरु , कल्याणपुर , सुनेहरा , खेरी पंचायत में लगे शिविर      |     बीईओ ने किया 5 स्कूलों का औचक निरीक्षण , एक से शिक्षिका मिली गायब     |     प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस में आयोजित हुई भारतीय ज्ञान परंपरा पर जिला स्तरीय अकादमिक और सांस्कृतिक प्रतियोगिता     |     मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान की शुरुआत हुई, डोर टू डोर सर्वे कर हितग्राहियों को किया जा रहा है चिन्हित     |     सर्दी के मौसम में होने वाली बीमारी के घरेलू उपचार की दी जानकारी     |     शिवपुरी में पहली बार होने जा रही महर्षि वाल्मीकि कृत रामायण     |     मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान की शुरुआत हुई, डोर टू डोर सर्वे कर हितग्राहियों को किया जा रहा है चिन्हित     |     अर्पित अग्रवाल बने सिविल जज     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811