बम्होरी रायसेन से तारकेश्वर शर्मा
थ्रेसरमें गेहूं की पुली डालते समय हुआ हादसा,गेहूं की पुलीके साथ थ्रैशर में गिर जाने से 16 साल के लड़के अमित की मौके पर ही मौत हो गई। मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में थाना बम्होरी का ह्रदय विदारक मामला सांमने आया है ।जहां देर रात 2 बजे पिता ओर उसका बेटा अमित खेत पर थ्रैशर से गेंहू की थ्रेशिंग कर रहे थे।
इसी दौरान गेहूं की पुली के साथ थ्रैशर में अमित गिर गया।जिस कारण थ्रैशर में लगे कटरनकी चपेट में आने से उसकी मौत हो गई।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अस्पताल पहुँचाया।बम्होरी स्वास्थ्य केंद्र में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौपा। मृतक अमित,गुलाब सिंह आदिवासी का इकलौता बेटा था ।