Let’s travel together.

प्रधानमंत्री के परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में स्कूली छात्र-छात्राओ ने जाने मानसिक भय से बचने के लिए तनाव मुक्त रहने के गुर

0 81

सुरेंद्र जैन धरसीवा रायपुर

तिल्दा नेवरा में  परीक्षा पर चर्चा के दौरान  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बच्चों में परीक्षा के पूर्व होने वाले मानसिक भय से बचने के लिए तनाव मुक्त कैसे रहे इस पर विशेष कार्यक्रम में बद्रीनारायण बगड़िया शासकीय उत्तर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य डा. राजेश कुमार चंदानी एवम 14 शिक्षक तीन समिति सदस्य और पांच पालकों के साथ कुल 458 छात्रों ने इसका लाभ लिया।

इस अवसर पर उपस्थित  वरिष्ठ बीजेपी नेता नरेंद्र शर्मा ने भी बच्चों में परीक्षा के पूर्व तनाव से कैसे मुक्त रहें इस पर अपने विचार बच्चों के समक्ष रखें इस प्रकार यह कार्यक्रम बच्चों के लिए एक प्रेरणादायक कार्यक्रम रहा  ” परीक्षा पे चर्चा” कार्यक्रम में विद्यालय में अध्यनरत विद्यार्थियों के साथ-साथ शिक्षक शिक्षिकाएं एवं पालकगण शामिल हुए। उल्लेखनीय है कि “परीक्षा पे चर्चा” कार्यक्रम बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने जा रहे छात्रों के मानसिक तनाव को कम करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा हर साल” परीक्षा पर चर्चा” कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। इसकी शुरुआत 2018 से हर साल की जा रही है। “परीक्षा पे चर्चा “का सातवां संस्करण 29 जनवरी 2024 को आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम भारत मंडपम आईटीपीओ प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजित किया गया। इस वार्षिक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी सिर्फ छात्रों की ही नहीं बल्कि शिक्षकों और शिक्षिकाओं तथा अभिभावकों को भी परीक्षा की तैयारी की चुनौतियों से निपटने के लिए सलाह दिए। और उनकी ओर से आए प्रश्नों के उत्तर भी दिए।

प्राचार्य डा राजेश चंदानी ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य अभिभावकों, शिक्षकों और छात्रों की काबिलियत को समाज को समझना चाहिए और एक ऐसा वातावरण बनाना है जिसमें बच्चों के भीतर छिपी प्रतिभा को महत्व दे और उन्हें प्रोत्साहित करें बताया कि हर बच्चों में अपनी अलग अलग प्रतिभा होती है ।तथा ऐसे में एक बच्चे की तुलना दूसरे बच्चे से नहीं करनी चाहिए। उन बच्चों को अपने ही प्रतिभा के कार्यान्वयन के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

समसपुर चिंताहरण हनुमान मंदिर पर हुआ सुंदरकांड का आयोजन     |     15 दिन से अंधेरे में ग्राम पठा पौड़ी, बिजली-पानी को लेकर तहसील कार्यालय पर सैकड़ों ग्रामीणों का धरना     |     साईंखेड़ा में विराट 11 कुंडीय यज्ञ और रामकथा में गूंजा राम–भरत प्रेम का संदेश     |     फसल में पानी देते समय करंट लगने से किसान की मौत , डियूटी डॉ. सेन ने पोस्टमार्टम से किया इंकार      |     पत्रकार सामाजिक सरोकारों से जुड़ कर सकारात्मक पत्रकारिता के माध्यम से समाज को नई दिशा दिखाने का काम करें – विधानसभाध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी     |     माही पंचक्रोशी पदयात्रा का भोपावर मे हुआ भव्य स्वागत     |     तहसीलदार ने समीक्षा बैठक की, ली प्रगति की जानकारी     |     दो फरवरी को आयोजित होगा सांसद खेल महोत्सव का लोकसभा स्तरीय फाइनल और समापन समारोह     |     बिजली कंपनी  ने बिल बकाया होने पर उपभोक्ताओं के दो दिन में 40 बिजली कनेक्शन काटे     |     फैक्ट्री चौराहा पर भूसे से भरे ट्रक का त्रिपाल फटा, मचीअफरा-तफरी      |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811