सी एल गौर
रायसेन । सुप्रसिद्ध शिव महापुराण कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा जी महाराज आज शनिवार को सीहोर से राजधानी भोपाल होते हुए जिला मुख्यालय रायसेन आएंगे। महाराज जी के आगमन को लेकर रूट परिवर्तन किया गया है महाराज जी अब भोपाल मार्ग से होकर रायसेन नया बाईपास गोपालपुर से नगर में प्रवेश करेंगे। महाराज श्री सीहोर से आज शनिवार को 4:00 बजे रवाना होंगे उसके पश्चात सोमेश्वर धाम की नगरी रायसेन आगमन होगा। महाराज जी गोपालपुर से शीतल सिटी, जिला कलेक्ट्रेट, पुलिस लाइन होते हुए माता मंदिर चौराहा, महामाया चौक, रामलीला गेट के सामने से होकर सागर भोपाल तिराहा, सागर मार्ग होते हुए मुखर्जी नगर चौराहा से होकर शगुन गार्डन पहुंच कर रात्रि विश्राम करेंगे ।श्री अमरनाथ सेवा समिति के समस्त पदाधिकारियों एवं सनातन धर्म प्रेमियों ने महाराज जी के आगमन पर सभी धर्म प्रेमियों से अगवानी करते हुए भव्य स्वागत की अपील की है।