हेमेंद्रनाथ तिवारी
उज्जैन। राज्यपाल मंगुभाई पटेल 2 अप्रैल को उज्जैन आ रहे हैं। वे यहां विक्रम विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित 26वे दीक्षान्त समारोह में भाग लेंगे। निर्धारित कार्यक्रम अनुसार राज्यपाल श्री पटेल 2 अप्रैल को प्रात: 10 बजे भोपाल से हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर प्रात: 11 बजे उज्जैन पहुंचेंगे। राज्यपाल इसके बाद प्रात: 11.30 बजे से दोपहर 12.40 तक विक्रम विश्वविद्यालय के 26वे दीक्षान्त समारोह में भाग लेंगे। दीक्षान्त समारोह के बाद दोपहर 1.10 बजे भोपाल के लिये रवाना होंगे।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 2 अप्रैल को उज्जैन आयेंगे
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 2 अप्रैल को उज्जैन आ रहे हैं। वे यहां स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे। निर्धारित कार्यक्रम अनुसार मुख्यमंत्री श्री चौहान 2 अप्रैल को शाम 4.30 बजे हेलीकॉप्टर से रवाना होकर 5.15 बजे उज्जैन पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान 2 अप्रैल को 5.30 बजे नवाखेड़ा तपोभूमि के पास भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद वे शाम 6.50 बजे गौरव दिवस पर संभागीय हाट बाजार नीलगंगा में आयोजित गौरव मेले में भाग लेंगे। मुख्यमंत्री इसके बाद रात्रि 7.20 बजे रामघाट पहुंचेंगे। यहां पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेकर मुख्यमंत्री श्री चौहान रात्रि 10.15 बजे इन्दौर के लिये रवाना होंगे।