शहर के सभी चौक-चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लग गए हैं। इसी से शहरभर की निगरानी की जा रही है। अगर कोई नियमों को तोड़े तो तुरंत कैमरे से पहचान कर जुर्माने का कागज घर भेज दिया जाता है। मोटी रकम जेब से कटते ही लोग थाने के चक्कर लगा रहे हैं। सब कुछ आनलाइन है तो जुर्माना भी देना पड़ रहा है। इन सबके बीच रात को पुलिस की जांच भी तगड़ी हो गई है। आए दिन अधिकारी और कर्मचारी जांच पर निकल पड़ते हैं।\
इसमें भी कई लोगों को बड़ी चपत लग रही है। आलम यह है कि रात को नशा चढ़ते ही लोग कार पर सो लेते हैं, लेकिन शहर में निकलने से परहेज करने लगे हैं। अगर एक बार पकड़े गए तो सीधा कोर्ट का चक्कर लगाना पड़ता है। घूम-फिरकर मौज उड़ाने के बजाय जुर्माने से बचने के लिए कार पर सो लेना ही अब ठीक है।