सांसद श्री भार्गव और विधायक श्री पटवा ने हितग्राहियों को वितरित किए योजनाओं के हितलाभ
रायसेन।जिले की मण्डीदीप नगर पालिका और औबेदुल्लागंज नगर परिषद में शनिवार को आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविरों में सांसद श्री रमाकांत भार्गव और क्षेत्रीय विधायक श्री सुरेन्द्र पटवा सम्मिलित हुए। उन्होंने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में चलाई जा रहीं विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा निकाली जा रही है। इन यात्राओं के माध्यम से नागरिकों को योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही उनसे आवेदन भी लिए जा रहे हैं।
जिससे कि पात्रतानुसार योजनाओं से लाभान्वित किया जा सके। इसके अलावा हितग्राहियों को योजनाओं के हितलाभ भी वितरित किए जा रहे हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना, जल जीवन मिशन अंतर्गत नलजल योजना, आयुष्मान भारत योजना, विभिन्न पेंशन योजनाएं, किसान सम्मान निधि, अटल पेंशन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, जीवन सुरक्षा बीमा योजना सहित अनेक योजनाओं का उल्लेख किया। शिविरों में सांसद श्री भार्गव तथा विधायक श्री पटवा द्वारा अनेक हितग्राहियों को पात्रतानुसार योजनाओं के हितलाभ भी वितरित किए गए। साथ ही मेघावी विद्यार्थियों तथा खिलाड़ियों को पुरस्कृत कर सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारी और बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।