भोपाल। इन दिनों मध्य प्रदेश कोहरे के आगोश में खोया हुआ है। यहां कड़ाके की ठंड पड़ रही है। प्रदेश के कई जिले ऐसे हैं जहां पिछले दो तीन दिनों से सूरज नहीं दिखा है। एमपी मौसम विभाग ने अनुसार मौसम के अभी ठंडे बने रहने के आसार जताए हैं। प्रदेश में इस वक्त सर्दी का सितम जारी है। शहरों में लगातार सीवियर कोल्ड रहा। सर्दी से थर-थर कांपे लोग। तापमान में गिरावट आने से सर्दी की चुभन बढ़ गई है।
मध्य प्रदेश मौसम विभाग ने कई जिलों में बारिश, घने कोहरे और ओले गिरने की संभावना जताई गई है। आज ग्वालियर-चंबल में कोहरा के साथ बारिश, और ओले गिरने का अलर्ट जारी किया गया है। वही भोपाल, उज्जैन, छिंदवाड़ा हल्की बारिश होने का अनुमान है। फिलहाल 2-3 दिन मौसम का मिजाज यूहीं बना रहेगा, लेकिन इसके बाद तापमान में तेजी से गिरावट आएगी और कड़ाके की ठंड पड़ेगी।
इन जिलों में कोहरे का अलर्ट
MP Weather Today: मध्य प्रदेश मौसम विभाग के मुताबिक, आज बुधवार को मंडला के साथ-साथ नीमच, मंदसौर, रतलाम, उज्जैन, इंदौर, अलीराजपुर, धार, देवास, शाजापुर, राजगढ़, आगर, हरदा, नर्मदापुरम, नरसिंगपुर, निवारी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, दमोह में उथले से मध्यम कोहरा (एसएमएफ) रहेगा।
दोपहर के समय बैतूल, बुरहानपुर, खंडवा, उज्जैन, शाजापुर, आगर, देवास, इंदौर, डिंडोरी और छिंदवाड़ा में हल्की बारिश होने की संभावना है।इस दौरान न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री तक गिरावट की भी संभावना है।भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, चंबल, नर्मदापुरम, सागर, जबलपुर संभाग के जिलों में सुबह मध्यम स्तर का कोहरा रहने की आशंका है।
इन जिलों में बारिश-ओलावृष्टि के आसार
मध्य प्रदेश मौसम विभाग ने बुधवार को चंबल संभाग के जिलों में और निवाड़ी, बैतूल, खरगोन, खंडवा, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, मंदसौर, नीमच, शिवपुरी, ग्वालियर और दतिया जिलों में गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना जताई है।वही मंदसौर, नीमच, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया जिले और चंबल संभाग के जिलों में कहीं-कहीं गरज चमक एवं वज्रपात के साथ ओलावृष्टि होने की चेतावनी जारी की गई है।
इंदौर और नर्मदापुरम संभाग के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा हो सकती है। वर्तमान में पश्चिमी मध्यप्रदेश में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है, जिससे अरब सागर से नमी आएगी और मध्य प्रदेश का 2-3 दिन मौसम बिगड़ेगा। हवा का रुख पश्चिमी या उत्तर पश्चिमी हो सकता है। वही पश्चिमी विक्षोभ के उत्तर भारत से आगे बढ़ जाने के कारण मौसम साफ होने लगेगा।