भिलाई इस्पात संयंत्र में फिर हादसा, यूआरएम के फिनिशिंग एरिया में ठेका श्रमिक बकेट के हैंडल से टकराया, गंभीर रूप से घायल
भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के यूनिवर्सल रेल मिल के फिनिशिंग एरिया में बुधवार को एक दुर्घटना हो गई। इस दुर्घटना में एक ठेका श्रमिक बाबूलाल 33 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे संयंत्र के भीतर स्थित में गेट अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद भिलाई इस्पात संयंत्र के सेक्टर 9 अस्पताल में भर्ती कराया गया है। भिलाई इस्पात संयंत्र में लगातार हो रहे हादसे की वजह से सुरक्षा उपाय एवं उसके पालन को लेकर कर्मचारी सवाल उठने लगे हैं।
जानकारी के अनुसार भिलाई इस्पात संयंत्र के यूनिवर्सल रेल मिल के फिनिशिंग एरिया में यह दुर्घटना सुबह 11:30 बजे के करीब हुई। बताया जाता है कि पल्पित क्रमांक 8 में कटे हुए रेल पीस जिसे स्क्रैप कहा जाता है उसे कलेक्ट करने के बाद ट्रेन क्रमांक 422 द्वारा बकेट के माध्यम से निकाला जा रहा था।