Let’s travel together.

स्कूल के पास प्रस्तावित फेक्ट्री का विरोध

0 408

सुरेन्द्र जैन धरसीवां

-धरसीवां विधानसभा के मढ़ी गांव में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के समीप प्रस्तावित गौरी गणेश स्पंज आयरन फेक्ट्री का जनसुनवाई में ग्रामीणो ने जमकर विरोध किया….गुपचुप तरीके से रखी गई जनसुनवाई की ग्रामीणो को भनक लगते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण विरोध करने पहुच गए…..स्कूली छात्रा से लेकर साग सब्जी की खेती में मजदूरी करने वाले खेतिहर मजदूर से बड़ी संख्या में पहुचकर विरोध दर्ज

कराए….. ग्रामीणों ने अधिकारियों पर लगाए भी मिलीभगत के आरोप लगाए जन सुनवाई के समय के पहले ही अधिकारियों ने जनसुनवाई समाप्त करने की घोषणा कर जाने लगे थे लेकिन ग्रामीणो के पहुचने ओर उनके जोरदार विरोध को उन्हें सुनना ही पड़ा….धरसीवां विधानसभा के मढ़ी में जिस स्थान पर स्पंज आयरन फैक्ट्री खोली जानी है वहीं से महज 100 मीटर की दूरी पर ही शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भी स्थित है… मढ़ी गांव मे स्थापित होनें वाले गौरी गणेश इस्पात संयंत्र के लिए पर्यावरण मंडल द्वारा इस जनसुनवाई का

आयोजन किया गया था लेकिन गुस्साए ग्रामीणों ने एक स्वर में कंपनी खोलने का जमकर विरोध किया और एनओसी रद्द करने की मांग पर अड़े रहे….मढ़ी में आयोजित इस जनसुनवाई में प्रभावित होने वाले आसपास के दर्जनों गांवों के लोग शामिल हुए और कंपनी प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए किसी भी शर्त पर कंपनी नहीं खोलने जमकर विरोध प्रदर्शन किया…ग्रामीणों ने तीखे स्वर में कहा कि कंपनी गांव से बहुत ही करीब है आसपास के क्षेत्र में प्रदूषण फैलेगा जिससे धूल डस्ट सीधे बस्तियों में आएगी साथ ही इससे इलाके में कृषि कार्य प्रभावित होगा… ग्रामीणों ने स्पष्ट लहजे मे कहा कि जहां पर कंपनी खोले जाने है वहीं पर शासकीय हाई स्कूल भी स्थित है लेकिन पैसे लेकर बैठे जनप्रतिनिधियों को बच्चों के भविष्य की कोई चिंता नहीं हैं,….जनसुनवाई के दौरान गुस्साए ग्रामीणों ने ग्राम के जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों पर मिलीभगत और गुपचुप तरीके से जनसुनवाई आयोजित करने का भी आरोप लगाया और तत्काल एनओसी रद्द किए जाने की मांग की… ग्रामीणों ने यह भी बताया कि एनओसी ग्राम सभा के अनुमोदन के बिना आख़िर कैंसे दे दी गई…. विरोध को उग्र होता देख कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा कर तमाम अधिकारी और जनप्रतिनिधि

e

पंडाल से निकलकर चले गए….निर्णय से असंतुष्ट ग्रामीणों ने पंडाल के बाहर नारेबाजी करते हुए उग्र विरोध प्रदर्शन भी किया….ग्रामीणों ने गांव के पंच सरपंच पर एनओसी देने का मिलिभगत का आरोप लगाते हुए उनसे इस्तीफा देने की मांग की….सांकरा सिलतरा उरला के ओधोगिक प्रदूषण को देख चुके ग्रामीण किसी भी हालत में अपने गांव को प्रदूषण से बर्बाद होते नहीं देखना चाहते

Leave A Reply

Your email address will not be published.

भोपाल की सड़को पर प्रधानमंत्रीश्री नरेंद्र मोदी का रोड शो, भाजपा प्रत्याशी आलोक शर्मा के समर्थन में किया रोड-शो     |     नहीं थम रहे उधोगो में हादसे निको के बाद अब वन्दना ग्लोवल में हुआ हादसा,गर्म राख से झुलसे फेक्ट्री कर्मी की हुई मौत     |     TODAY :: राशिफल गुरूवार 25 अप्रेल 2024     |     रायसेन के वार्ड क्रमांक 5 में जनसंपर्क, वार्ड पार्षद किरण राजकिशोर सोनी ने की शिवराज जी को रिकार्ड मतों से जिताने की अपील     |     खुनखुन बाग वाले हनुमान मंदिर पर महा आरती आयोजन के साथ हुआ विशाल भंडारा     |     राजपूत समाज एवं करणी सेना की बैठक संपन्न नई जिला कार्यकारिणी हुई गठित     |     सरकारी राशि के बंदरबांट के मामले जनपद पंचायत सांची की पंचायतों में उजागर होने लगे     |     12वीं परीक्षा में फेल होने से युवती ने किया सुसाइड,आज ही आया हे रिजल्ट     |     विदिशा लोकसभा भाजपा प्रत्याशी शिवराज सिंह चौहान ने गांवों में किया रोड शो     |     काम कांग्रेस ने किया वाहवाही लूट रहे भाजपाई -प्रतापभानू शर्मा     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811