सीधी: भले ही प्रदेश में मोहन सरकार को बने कई दिन गुजर चुके हैं और अब मंत्रिमंडल का बंटवारा भी हो चुका है लेकिन अभी भी नेताओं के जुबान पर पूर्व सीएम शिवराज का नाम है। इसका उदाहरण सीधी में देखने को मिला। जहां एक दिवसीय दौरे पर राज्यमंत्री राधा सिंह ने पत्रकारों से बात की और सीएम मोहन की बजाय शिवराज सिंह को सीएम कहकर संबोधित कर दिया। हालांकि उन्होंने तुंरत अपनी गलती सुधार ली।
मध्यप्रदेश में हाल ही में विधानसभा चुनाव जीते प्रत्याशियों को भाजपा द्वारा मंत्री पद दिया गया। जहां मध्यप्रदेश की पंचायत एव ग्रामीण विकास मंत्री चितरंगी विधायक राधा सिंह सीधी पहुंची। वे कलेक्ट्रेट स्थित सर्किट हाउस में मीडिया से रूबरू हुई। इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार का मंत्री पद देने व पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री बनाने पर सीएम मोहन का आभार प्रकट किया। लेकिन मंत्री जी की जुबान पर नवागत मुख्यमंत्री मोहन यादव की जगह पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का नाम आ गया। जैसे ही उनको अपनी गलती का एहसास हुआ उन्होंने तुरंत सॉरी कह डाला। साथ ही कहा कि प्रदेश सरकार ने मुझे इस लायक समझा इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। मैं अच्छा काम करके दिखाऊंगी।