सलामतपुर रायसेन से अदनान खान की रिपोर्ट।
नगर के दो खिलाड़ी ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता 2021-22 में भाग लेंगे।बरकतउल्ला विश्वविद्यालय की टीम की और से ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी ताइक्वांडो चैंपियनशिप 21-22 पुरुष वर्ग में खिलान सिंह सांची ने प्रतिनिधित्व किया जो कि प्रतियोगिता 21 से 24 मार्च तक त्रिवेंद्रमपुरम केरल में आयोजित हुई। उसमें प्रतिनिधित्व किया और महिला वर्ग में सांची की काजल ठाकुर, (कुरुक्षेत्र हरियाणा) में 27 से 31 मार्च तक आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेगी।सलामतपुर, सांची सहित आसपास क्षेत्रों के नगर वासियों जिनमें सोनम ठाकुर, मीनाक्षी ठाकुर, सूरजभान सिंह ठाकुर, नीरज जैन बंटी भैया सलामतपुर, कैलाश गोस्वामी सलामतपुर, मयंक साहू, महेश सेन, चक्रेश जैन, दीपक अहिरवार, साजिद खान सहित अन्य लोगों ने इन दोनों खिलाड़ियों को शुभकामनाए प्रेषित कर और विदाई देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
Udyam Registration Number : UDYAM-MP-35-0005861