खजुराहो अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में शॉर्ट फिल्म शक की सुई ,कर्तव्य, यह जिंदगी, की होगी स्क्रीनिंग
भोपाल । खजुराहो अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल 16 दिसंबर से 22 दिसंबर तक खजुराहो में आयोजित किया जा रहा है जिसमें भोपाल की तीन शॉर्ट फिल्म “शक की सुई “(निर्देशक – सुनील सोन्हिया ) “कर्तव्य “(निदेशक आर के दादोरिया) “यह जिंदगी” (निर्देशक – अन्वेष कोसे )की स्क्रीनिंग 18 दिसंबर को फेस्टिवल में की जाएगी ।
उक्त जानकारी देते हुए भोपाल क्षेत्र के फिल्म प्रभारी सुनील सोन्हिया ने बताया कि यह फिल्म फेस्टिवल का 9 वा साल है और इस वर्ष यह फेस्टिवल फिल्म अभिनेत्री श्रीदेवी को समर्पित है इस फेस्टिवल में चयनित शॉर्ट मूवी की स्क्रीन की जाती है यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां उभरते हुए निर्देशकों को अपने प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है।
यह फेस्टिवल पूर्णतः निशुल्क होता है फिल्म फेस्टिवल में बोनी कपूर, जान्हवी कपूर, जयाप्रदा असरानी ,पंकज धीर, गुलशन ग्रोवर, मनीष वाधवा, अली खान आदि फिल्म कलाकार अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं