रामभरोस विश्वकर्मा, मंडीदीप रायसेन
जनपद पंचायत औबेदुल्लागंज के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत नूरगंज और खसरोद में मनरेगा में फर्जी मास्टर रोल जारी कर राशि डालने का मामला सामने आया है।
आपको बता दें कि ग्राम पंचायत नूरगंज में सचिन रहते हुए गिरवर चौहान द्वारा हरचंद सपेरा नामक व्यक्ति जो की ग्राम नूरगंज में निवास करता था मृत व्यक्ति के नाम पर पैसा डाल दिया गया था वही हरचंद सपेरा की मौत 2009 में ही हो चुकी थी जबकि 2015 और 2016 के बीच सचिव गिरवर चौहान द्वारा मनरेगा में कार्य करना दिखाया गया और मृत व्यक्ति हरचंद सपेरा के नाम पर पैसा डाल दिया गया वहीं इसकी शिकायत जनपद पंचायत ओबेदुल्लागंज एसडीएम कार्यालय गोहरगंज और जिला पंचायत सीईओ रायसेन को भी की गई थी। पर इसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं हुई जिसके बाद अब एक और मामला सामने आया है।जहां पर ग्राम पंचायत खाचरोद की आंगनबाड़ी और ग्राम भील खेड़ी के आंगनबाड़ी की कार्यकर्ता के नाम पर मनरेगा में पैसा डाला गया है जिसकी शिकायत महिला द्वारा जनपद पंचायत ओबेदुल्लागंज में की गई है।
इनका कहना है
महिला द्वारा शिकायती आवेदन दिया गया है शिकायती आवेदन के बिंदुओं पर जांच कर गड़बड़ी करने वाले पर उचित कार्रवाई की जाएगी
युक्ति शर्मा जनपद पंचायत ओबेदुल्लागंज सी ओ