समाजसेवी नारायण साहू की बेटी ज्योति साहू नगर का नाम कर रही रोशन
रामभरोस विश्वकर्मा, मंडीदीप रायसेन
रायसेन जिले की भोजपुर विधानसभा के मंडीदीप नगर पालिका के वार्ड 6 के समाजसेवी नारायण साहू की पुत्री ज्योति साहू द्वारा बहुत ही सुंदर पेंटिंग बनाई जाती है जिसके ऑर्डर देश ही नहीं विदेशों से भी आते है। समाज सेवी नारायण साहू और उनकी पत्नी विनीता साहू बताते है। की मंडीदीप नगर से एक ऐसी प्रतिभा का उदय हुआ है। जिसने देश ही नहीं विदेश में भी अपना नाम रोशन किया हे।

ज्योति साहू बताती तब कि मेने पहली पेंटिंग अपनी फ्रेंड की बनाई ओर मुझे ऐसा लगा की में इससे कुछ और भी अच्छा कर सकती हु।परिजनों ने भी ज्योति साहू के हुनर को सराहा और उसका उत्साह बड़ाया आज ज्योति साहू लड़कियों के लिए मिसाल बन गई है। आज के युग में एक और जहां लड़कियों को बंदिश में रखा जाता है। वही समाज से भी नारायण साहू एवं उनके परिवार ने अपनी बच्ची को आगे बढ़ने का मौका दिया और ज्योति साहू ने यह दिखा दिया की वह भी अपना एक मुकाम बना सकती है।