देवेंद्र तिवारी सांची रायसेन
सांची के हालात अपनी बद्तर हालत का स्वयं बयां कर रहे हैं बारिश में तो इस स्थल के हालात बद से बद्तर हो ही जाते हैं बिना बारिश के भी मावठा की बारिश भी नगर के विकास की कल ई खोल रही है ।
जानकारी के अनुसार इस विश्व विख्यात पर्यटक स्थल पर जिम्मेदार विकास का जामा पहनाने के खूब ढोंग करते दिखाई दे जाते हैं तथा विकास भी फोटो तक ही सिमट कर रह जाता है जबकि इस स्थल पर विकास के हालात बद से बद्तर हो चुके हैं इस स्थल को न तो कोई पूछने न ही परखने वाले ने ही इस स्थल की सुध लेने की जहमत उठाई है जिसका नतीजा इस स्थल पर अव्यवस्था के चलते लोगों को भुगतने पर मजबूर होना पड़ता है जब बारिश का मौसम होता है तब नगर में कहीं भी पानी निकासी न होने से लोगों को खासी मुसीबत से होकर गुजरना पड़ता है कहने को तो जिम्मेदार डबल इंजन की सरकार की बड़ी बड़ी बाते करते दिखाई देते हैं परन्तु जमीन स्तर पर डबल छोड़ सिंगल इंजन की सरकार से भी लोग नाउम्मीद हो बैठे हैं अब जब बारिश का मौसम न होने से बेमौसम मावठे की बारिश से ही नगर के बसस्टेंड परिसर पहुंच मार्ग कीचड़ में तब्दील हो चुके हैं तथा बसस्टेंड परिसर में जगह जगह कीचड़ भरा पानी दिखाई दे रहा है इससे न केवल लोगों को ही परेशानी उठानी पड़ती है बल्कि दुकानों पर बिकने वाली खाद्य पदार्थ भी दूषित होने लगते हैं जिससे गंभीर बीमारी फैलने का खतरा बढ़ जाता है परन्तु इस सब के चलते जिम्मेदार आंखों को तो बंद किए ही है बल्कि कानों को भी कर रखा है इसलिए जिम्मेदारों के कानों पर जूं रेंगने का नाम नहीं ले पाती ।