Let’s travel together.

मावठे की बारिश से सड़कें हुईं तर-बतर, नहीं है पानी निकास व्यवस्था

0 45

 

देवेंद्र तिवारी सांची रायसेन
सांची के हालात अपनी बद्तर हालत का स्वयं बयां कर रहे हैं बारिश में तो इस स्थल के हालात बद से बद्तर हो ही जाते हैं बिना बारिश के भी मावठा की बारिश भी नगर के विकास की कल ई खोल रही है ।
जानकारी के अनुसार इस विश्व विख्यात पर्यटक स्थल पर जिम्मेदार विकास का जामा पहनाने के खूब ढोंग करते दिखाई दे जाते हैं तथा विकास भी फोटो तक ही सिमट कर रह जाता है जबकि इस स्थल पर विकास के हालात बद से बद्तर हो चुके हैं इस स्थल को न तो कोई पूछने न ही परखने वाले ने ही इस स्थल की सुध लेने की जहमत उठाई है जिसका नतीजा इस स्थल पर अव्यवस्था के चलते लोगों को भुगतने पर मजबूर होना पड़ता है जब बारिश का मौसम होता है तब नगर में कहीं भी पानी निकासी न होने से लोगों को खासी मुसीबत से होकर गुजरना पड़ता है कहने को तो जिम्मेदार डबल इंजन की सरकार की बड़ी बड़ी बाते करते दिखाई देते हैं परन्तु जमीन स्तर पर डबल छोड़ सिंगल इंजन की सरकार से भी लोग नाउम्मीद हो बैठे हैं अब जब बारिश का मौसम न होने से बेमौसम मावठे की बारिश से ही नगर के बसस्टेंड परिसर पहुंच मार्ग कीचड़ में तब्दील हो चुके हैं तथा बसस्टेंड परिसर में जगह जगह कीचड़ भरा पानी दिखाई दे रहा है इससे न केवल लोगों को ही परेशानी उठानी पड़ती है बल्कि दुकानों पर बिकने वाली खाद्य पदार्थ भी दूषित होने लगते हैं जिससे गंभीर बीमारी फैलने का खतरा बढ़ जाता है परन्तु इस सब के चलते जिम्मेदार आंखों को तो बंद किए ही है बल्कि कानों को भी कर रखा है इसलिए जिम्मेदारों के कानों पर जूं रेंगने का नाम नहीं ले पाती ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने बैंक के 114वें स्थापना दिवस पर सांस्कृतिक संध्या एवं स्टॉफ पारिवारिक उत्सव का किया आयोजन     |     मन लगाकर पढ़ाई करें, मानवता की सेवा में अग्रणी रहकर क्षेत्र का नाम करें रोशन- उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल     |     विंध्य की उड़ान एवं विंध्य विस्तार सम्मान समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को किया सम्मानित     |     स्व. भैयालाल शुक्ल स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ समापन     |     टेकारी के क्लासिक सिटी मे 17वाँ पुत्री परिणय संस्कारोत्सव संपन्न     |     लाभांडी दिगंबर जैन मंदिर में चोरी की घटना से समाज में आक्रोश     |     राजस्व महाअभियान 3.0,अधिकारियो ने लिया क्रियान्वयन का जायजा     |     शिवपुरी की दो छात्राएं राष्ट्रीय स्तरीय योग ओलंपियाड प्रतियोगिता के लिए चयनित     |     जैन साध्वियों के साथ अभद्रता, पुलिस जो 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार     |     मुख्यमंत्री डॉ. यादव सागर में लाखा बंजारा झील के जीर्णोद्धार कार्य का करेंगे लोकार्पण     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811