मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
जिले की सीमा से लगे सूखी सेवनिया के दिगंबर जैन मंदिर में मंगलवार रात चोरी हो गई। चोर यहां से 12 किलो वजनी पार्श्वनाथ भगवान की चांदी की मूर्ति के अलावा चांदी के 50 छत्र, चांदी की अन्य मूर्तियों से भरी तिजोरी उठा ले गए। आदिनाथ भगवान की अष्टधातु की मूर्ति ले गए। चोरी गए सामान की कीमत करीब 16 लाख रुपए बताई जा रही है। इस चोरी की घटना के बाद जैन समाज के लोगों में आक्रोश है। चोरी की जानकारी लगते ही सूखी सेवानिया थाना प्रभारी सहित पुलिस के अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे। इनके द्वारा जांच पड़ताल की जा रही है।