मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
भोपाल विदिशा हाईवे 18 पर 407 मिनी ट्रक अनियंत्रित होते हुए रोड से नीचे जाकर पलट गया गनी मत रही कि किसी को गंभीर चोट नहीं आई
बता दें कि 407 मिनी ट्रक क्रमांक डीएल 1 एल जी 8407 भोपाल से मुर्गी फार्म के लिए बेस्ट लेकर आ रहा था जैसे ही दीवानगंज के समीप

फॉल्कन गार्डन के पास पहुंचा तो सामने से आ रही मोटरसाइकिल को बचाने के चक्कर में 407 ट्रक ड्राइवर ने ट्रक को रोड से नीचे उतार दिया जिस कारण ट्रक रोड से नीचे उतरते ही खेत में जाकर पलट गया मिनी ट्रक ड्राइवर को मामूली सी चोट आई है।जैसे ही दीवानगंज पुलिस को सूचना मिली घटना स्थल पर दीवानगंज पुलिस पहुंची मगर वहां पर कोई भी नहीं मिला