– चुनावी प्रशिक्षण से गायब रहने पर कार्रवाई
रंजीत गुप्ता शिवपुरी
शिवपुरी जिले में चुनाव कार्य में लापरवाही बरतने वाले शासकीय कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में चुनावी कार्य में लापरवाही बरतने और प्रशिक्षण से गायब रहने वाले एक शिक्षक को निलंबित किया गया है। प्रशासनिक सूत्रों ने बताया है कि प्राथमिक विद्यालय पचीपुरा में पदस्थ शिक्षक मनोज धाकड़ ने चुनाव में लापरवाही बरती व इसके अलावा प्रथम व द्वितीय चुनावी प्रशिक्षण में गायब रहने के कारण उन्हें निलंबित कर दिया गया है। वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश का उल्लंघन करने पर निर्वाचन जैसे कार्य में जानबूझकर अनुपस्थित रहने के कारण उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। संबंधित अवधि में उनका मुख्यालय कार्यालय मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत शिवपुरी रहेगा।