Let’s travel together.

शहर में अब चार नए स्थानों पर और लगेंगे वाटर कूलर,सामाजिक संस्थाओं की पहल

0 710

– गर्मी में लोगों को मिलेगा ठंडा पानी

शिवपुरी से रंजीत गुप्ता

शिवपुरी में गर्मी के दौर में ग्रामीण बैंक समाज सेवा समिति की पहल पर चार नए स्थानों पर और वाटर कूलर लगेंगे। पिछले साल ग्रामीण बैंक समाज सेवा समिति की पहल पर 12 स्थानों पर विभिन्न सामाजिक संस्था और समाजसेवियों की मदद से यह वाटर कूलर लगाए गए थे लेकिन अब इनकी संख्या में इस साल और इजाफा हो रहा है। चार नए स्थानों पर और वाटर कूलर लगने के बाद अब इनकी संख्या 15 हो जाएगी।


रविवार को ग्रामीण बैंक समाज सेवा समिति के संयोजक और क्षत्रिय महासभा शिवपुरी के अध्यक्ष एसकेएस चौहान की पहल पर मंगलम संस्था पर विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि व समाजसेवियों की इस संबंध में बैठक बुलाई गई। इस बैठक में चर्चा के दौरान शहर में चार नए वाटर कूलर लगाने और विगत वर्ष के वाटर कूलरों की सर्विस कराकर एक अप्रैल से चालू करने की सहमति बनी। एसकेएस चौहान ने बताया कि बैठक के दौरान नए वाटर कूलर में प्रथम टेकरी गली में रमेश चंद्र अग्रवाल बदरवास की ओर से अपने स्वर्गीय पिताश्री की स्मृति में और दूसरा गुरुद्वारा चौक के पास पीसी ज्वेलर्स के मालिक संकेत गोयल द्वारा तीसरा वाटर कूलर महाराणा प्रताप चौक पर अभिजीत सिंह सेंगर द्वारा अपने स्वर्गीय पिता श्री विनोद सेंगर की स्मृति में एवं चौथा वाटर कूलर समाजसेवी अनिल खटीक द्वारा मुक्तिधाम पर लगाया जाएगा। इससे पहले अनिल खटीक पूर्व में ग्वालियर बायपास पर एक कूलर लगवा चुके हैं।
बैठक में रमेश चन्द्र अग्रवाल बदरवास, संकेत गोयल, पीसी ज्वेलर्स, महेश गोयल अग्रवाल महासभा, अनिल खटीक, ग्रामीण बैंक के राजीव श्रीवास्तव, कपिल गुप्ता, नीरज अग्रवाल, लॉयन्स के हेमंत नागपाल, पौरुष मित्तल, शैलेन्द्र गर्ग, सुशील गोयल, भारत विकास परिषद के दीपक सिंघल, सुरेश बंसल, मंगलम के दीपक गोयल, अभिजीत सिंह सेंगर, राजकुमार रघुवंशी, मंगलम की ओर से डॉ अजय खेमरिया, अशोक कोचेटा, रंजीत गुप्ता उपस्थित रहे। शहर में स्थापित किए गए इन सभी वाटर कूलरों में पानी भरने की व्यवस्था कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी की ओर से की जाएगी।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

गांव गांव में अलग-अलग दिन किसान मशाल जलाकर  भाव को लेकर निकल रहे हैं जुलूस     |     मझौली में उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने 10 करोड़ लागत के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन का किया भूमिपूजन     |     ऑपरेशन अभिमन्यु अंतर्गत निकाली रैली     |     आशापुरी ग्राम पंचायत का शमशान घाट बदहाल     |     दुर्गा उत्सव को दृष्टिगत रखते हुये थाना नटेरन पर ली गई दुर्गा जी की झाँकियों के समिति के सदस्यो की बैठक     |     जागरूकता अभियान ‘अभिमन्यु’ के तहत नटेरन पुलिस ने किया सीएम राइज स्कूल नटेरन में जागरूकता कार्यक्रम     |     नटेरन पुलिस ने की तार चोरो पर की कार्यवाही चोरी गया तार किया जप्त     |     रायसेन जिले के 157635 किसानों के बैंक खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 31 करोड़ 52 लाख रु से अधिक राशि अंतरित     |     पर्यावरण संरक्षण हेतु जन जागृति अभियान  “पॉलिथीन हटाओ, कपड़े का थैला लाओ” लायंस क्लब विदिशा की पहल     |     मंडीदीप पुलिस सख्त अंदाज में सुरक्षा और शांति के लिए सड़क पर  उतरी     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811