हांकी ग्राउंड में 3-55 बजे विशाल जनसभा , हजारों कार्यकर्ता होंगे शामिल
मुख्यमंत्री के निर्धारित कार्यक्रम अनुसार वह पिपरिया से हेलिकाप्टर से 3-50 बजे दोपहर बरेली पहुंचेगे
बरेली रायसेन ।भारतीय जनता पार्टी का उदयपुरा विधानसभा में लगातार प्रचार प्रसार जारी है प्रत्येक कार्यकर्ता संगठन को मजबूत और भारतीय जनता पार्टी के जन समर्थन में भाजपा प्रत्याशी नरेंद्र शिवाजी पटेल के लिए आशीर्वाद मांग रहा है ।उदयपुरा विधानसभा में बड़े-बड़े नेताओं को जमीनी स्तर पर उतारा जा रहा हे।
मीडिया प्रभारी रोहित चौधरी ने बताया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बाद अब भारतीय जनता पार्टी मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भारतीय जनता पार्टी के उदयपुरा विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी नरेंद्र शिवाजी पटेल के नेतृत्व में 14 नवंबर को बरेली हांकी ग्राउंड में दोपहर 3:00 बजे विशाल आम जनसभा को संबोधित करेंगे | आपको बता दें मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की उदयपुरा विधानसभा गृह विधानसभा मानी जाती है विधानसभा का प्रत्येक व्यक्ति मुख्यमंत्री श्री चौहान से निजी व्यक्तिगत तौर पर सहज मिलना जुलता होता है
वहीं भाजपा प्रत्याशी नरेन्द्र शिवाजी पटेल ने उदयपुरा विधानसभा के भाजपा कार्यकर्ताओं और आम जन से कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है | इस बीच जिले के प्रवास प्रभारी उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा, आकांक्षी विधानसभा प्रभारी भगवत सिंह कुशवाहा, उदयपुरा विधानसभा चुनाव प्रभारी सुरेंन्द्र तिवारी, जन आशीर्वाद यात्रा प्रभारी नेपाल सिंह राजपूत मौजूद रहेंगे|