यशवन्त सराठे बरेली रायसेन
पूर्व विधायक भगवत सिंह पटेल की करीब तीन महीने पहले हुई मौत के मामले में उनके दामाद रघुवीर सिंह पटेल, नाती राहुल पटेल और घरेलू नौकर छोटू उर्फ बिहारी केवट पर धारा 404 और 34 के तहत मामला दर्ज किया है। भादवि की धारा 404 मृत व्यक्ति की मॄत्यु के समय उसके कब्जे में सम्पत्ति का बेईमानी से गबन दुरुपयोग करने संबंधी अपराध की है।
बरेली थाना प्रभारी सुधीर अरजरिया ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में अपने वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में प्रत्येक संभावित बिंदु पर गंभीरता से विवेचना की है जांच के बाद पाया गया कि रघुवीर सिंह पटेल, राहुल पटेल और छोटू उर्फ बिहारी केवट तीनों पर आरोप है कि उन्होने पूर्व विधायक की मृत्यु के बाद संपत्ति, पैसों और उनकी बंदूक के प्रति नियत खराब की तीनों ने असामान्य समय तक पुलिस और परिजनो से इस बात को छिपाया
पटेल की मौत के बाद गंभीर हुआ था मामला क्षेत्र में फैल गई थी सनसनी
क्षेत्र के कद्दावर भाजपा नेता भगवत सिंह पटेल की 27 जुलाई को संदिग्ध स्थितियों में हुई मृत्यु के मामले की संवदेनशीलता को देखते हुए विशेष जांच दल गठित किया गया था। रहस्य उस समय और गहरा गया था, जब कुछ दिन बाद ही पूर्व विधायक के घरेलू नौकर छोटू उर्फ बिहारी केवट पेड पर फांसी लगाकर लटका हुआ मिला था। इसके बाद मामले में तरह-तरह की चर्चाएं चल रही थीं। लोगों को पूर्व विधायक और उनके नौकर की मौत संदिग्ध लग रही थी। इसलिए इस मामले की एसआईटी से जांच की मांग की गई थी ताकि स्थिति स्पष्ट हो सके। इस मामले में जांच के बाद कई महीनो बाद आरोपियों पर मामला दर्ज किया गया है फिर भी भगवत सिंह ह की मौत संदिग्ध वनी हुई है।