Let’s travel together.

दमोह जिले के थाना जबेरा क्षेत्र में हुए दुष्कर्म का खुलासा

0 687

धीरज जॉनसन दमोह

दमोह।विगत दिवस 23 व 24 मार्च की रात्रि में जबेरा थाना क्षेत्र में 10 वर्षीय बालिका के साथ दुराचार की गंभीर घटना में आरोपी को पकड़ने का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक डी आर तेनीवार ने प्रेस वार्ता में बताया कि बालिका को हालत गंभीर हालत में परिजन जबेरा चिकित्सालय ले गये, वहाँ से 24 मार्च को प्रातः जिला चिकित्सालय रिफर कर चिकित्सा करायी गई। रघुवीर की रिपोर्ट पर थाना जबेरा में अप.क. 106/22 धारा 363,376,376ए, बी भादवि, 3, 4,5,6 पाक्सो एक्ट का प्रकरण अज्ञात आरोपी के विरुद्ध कायम कर विवेचना में लिया गया। घटना की सूचना प्राप्त होते ही एस.डी.ओ.पी. तेंदूखेड़ा, पुलिस अधीक्षक दमोह, पुलिस उप महानिरीक्षक, सागर घटना स्थल पर पहुँचकर परिजनों से चर्चा की गई संदिग्धों की तलाश की गई।
पुलिस उप महानिरीक्षक, सागर रेंज, सागर विवेक राज सिंह के मार्गदर्शन में संदिग्धों की तलाश एवं पूछताछ हेतु विभिन्न टीम बनायी गई। पीड़ित एवं परिजनों के बताये अनुसार हुलिया के आधार पर करीब 30-40 संदिग्धों से पूछताछ की गई। इलाके के अपराधियों की फोटो की पहचान मिलान पीड़िता एवं पीड़िता के भाई से करवाई गई।
पुलिस की संदेहीयान एवं साक्ष्य के आधार पर आरोपी की तलाश की गई। मुखबिर सूचना पर कि आरोपी आस पास के जंगल में ही है जिसकी लगातार सचिंग की, इसके परिणामस्वरूप आरोपी दस्तयाब हो गया। पूछताछ पर आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया।
मात्र 48 घंटे के भीतर अज्ञात आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई।
हल्लन उर्फ हनुमत पिता बोटा अहिरवार (28) निवासी ग्राम बिछिया, थाना जबेरा को दिनांक 25 मार्च को रात्रि में गिरफ्तार कर पुलिस अभिरक्षा में लिया व सक्षम न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।
इस मामले में पुलिस अधीक्षक द्वारा दस हजार रूपये 10,000/- का इनाम घोषित किया गया।
आरोपी ने अपराध सुनियोजित तरीके से किया है। वह घटना स्थल में रात्रि तीन बजे पहुॅचा, जहाँ पीड़िता अपनी दादी के साथ आंगन में सो रही थी, वहाँ से उसे अपने हाथों से उठाकर घर से करीब 100 मीटर दूर मनोरंजन भवन के पीछे गेहूं के खेत में दुष्कर्म किया व वहाँ से भाग गया। आरोपी हल्लन उर्फ हनुमत के विरुद्ध इस अपराध के अतिरिक्त 06 भादवि व अन्य विधान के अपराध पंजीबद्ध है। कई बार जेल गया एवं प्रकरण में वर्ष 2020 में वन विभाग के कर्मचारी/वनरक्षक पर गंभीर हमला कर अपराध भी किया है, जिसमें काफी समय जेल में रहा है।
इस प्रकरण में आरोपी उसके परिवार व रिश्तेदार शासकीय भूमि पर मकान बनाकर अवैध खेती भी कर रहे थे। अवैध रूप से शासकीय भूमि पर ढाबा संचालित या आरोपी के परिवार के द्वारा अवैध कब्जा युक्त भूमि पर मकान व ढाबा व फसल पर बुल्डोजर चलाकर शासकीय जमीन मुक्त करवायी गई।
संपूर्ण प्रकरण व घटना की मॉनीटरिंग पुलिस उप महानिरीक्षक एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा की गई।
आरोपी की पहचान पतारसी, जंगल सर्चिंग, घेराबंदी, आरोपी की दस्तयाबी एवं प्रकरण की विवेचना में सराहनीय कार्य करने वाले अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, दमोह, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस), तेंदूखेड़ा, उप पुलिस अधीक्षक (महिला सुरक्षा शाखा) सुश्री भावना दांगी, थाना प्रभारी जबेरा निरी, इंद्रा ठाकुर, थाना प्रभारी नोहटा उनि विकास चौहान, थाना प्रभारी तेजगढ़ उनि बृजेश पाण्डेय, थाना प्रभारी तारादेही उनि श्याम बेन, चौकी प्रभारी सिंग्रामपुर उनि धर्मेन्द्र उपाध्याय आदि के द्वारा अपने अधीनस्थ टीम के कर्मचारियों सहित सराहनीय कार्य किया है, इन्हें उचित इनाम से पुरस्कृत किया जावेगा। प्रकरण के आरोपी की सर्चिंग में जनता ने भी मदद की है, उनमें जनता के प्रमुख व्यक्ति को उचित पुरस्कार से पुरस्कृत किया जावेगा।

न्यूज स्रोत:धीरज जॉनसन

Leave A Reply

Your email address will not be published.

TODAY :: राशिफल शनिवार 27 जुलाई 2024     |     जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण की तैयारियों के लिए कार्यशाला आयोजि     |     सांची के शमशान को नही मिल सकी सडक,दलदल से होकर गुजरती हे शवयात्राएं     |     पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रभात झा के निधन से भाजपा संगठन में शोक की लहर: अपूरणीय क्षति, अनमोल योगदान की सदैव रहेगी स्मृति     |     महामाया चौक सहित, कई कलोनियों में जलभराव, बीमाऱी हुई लाइलाज,विधायक जी के निवास के आसपास भी जलभराव     |     नाले में अधिक पानी आने से ऑटो बह गया चालक ने कूद कर बचाई जान,विद्यार्थियों को स्कूल छोड़कर वापस आ रहा था ऑटो     |     बाग प्रिंट कला: मध्य प्रदेश की सांस्कृतिक धरोहर,श्रीमती सिंधिया ने मध्यप्रदेश के हस्तशिल्पियों को सराहा     |     पौधे लगाने के बाद बची पॉलीथिन थेली को एकत्र कराकर बेचने से प्राप्त राशि से पौधों की रक्षा के लिए खरीदेंगे ट्री गार्ड     |     उप-मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने श्री प्रभात झा के निधन पर व्यक्त किया शोक, कहा राजनैतिक जगत और समाज के लिए अपूरणीय क्षति     |     कांजी हाउस में 3 दिन भूख से तड़प करीब सौ गौवंश     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811