भोपाल। आगामी शिक्षण सत्र 2022-23 के लिए 11वीं की कक्षाएँ दिनांक 28 मार्च 2022 से आरंभ करने का निर्णय लिया गया है। इन कक्षाओं में 10वीं की परीक्षा में सम्मिलित हो चुके विद्यार्थी शामिल होगें इस संबंध में निम्नानुसार निर्देश किये गए है।
. वर्तमान में गर्मी के प्रकोप एवं आगामी समय में इसकी संभावित वृद्धि के दृष्टिगत तथा स्थानीय परीक्षाओं के संचालन को देखते हुये संबंधित विद्यालय के प्राचार्य इन कक्षाओं के संचालन के विषय में आवश्यक निर्णय ले सकेंगे। निर्धारित किए गए समय की जानकारी संबंधित जिला शिक्षा अधिकारी को तत्काल प्रेषित करेगें।
11वीं की कक्षा का संचालन विद्यालयों में उपलब्ध शिक्षकों एवं अतिथि शिक्षकों की मदद से किया जाएगा। संबंधित जिला शिक्षा अधिकारी विद्यालय में आवश्यक शिक्षकों की उपलब्धता सुनिश्चित करेगे। इस हेतु वे बोर्ड, स्थानीय परीक्षाओं के मूल्यांकन में आसंजित शिक्षकों का युक्तियुक्तकरण कर सकेगे। आवश्यकतानुसार स्थानीय स्तर पर शिक्षकों को एक शाला से दूसरी शाला में अध्यापन हेतु निर्देशित कर सकेंगे।
. संबंधित संस्था के प्राचार्यगण कक्षा संचालन के लिए आवश्यक पुस्तकों की व्यवस्था विद्यालय में उपलब्ध पुस्तकों से एवं कक्षा 11वीं के जिन विषयों की परीक्षा संपन्न हो गयी है उन विषयों के विद्यार्थियों से समन्वय स्थापित कर प्राप्त कर करेगें।
कक्षा 10वीं की अर्द्धवार्षिक परीक्षा के प्राप्तांको के आधार पर विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों को संकाय चयन हेतु विद्यालय प्रबंधन द्वारा मार्गदर्शन किया जायेगा। विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों की सहमति से कक्षा 11वीं में संकायवार विद्यार्थियों को अस्थायी प्रवेश दिया जाये।
. कक्षा 11वीं की समस्त कक्षायें संचालन हेतु विषयवार शिक्षकों की उपलब्धता अनुसार प्राचार्य द्वारा समय सारिणी नियत की जावें तथा इससे जिला शिक्षा अधिकारी को अवगत कराया जाए। यह भी ध्यान रखेंगे कि कक्षा 9वीं एवं 11वीं का मूल्यांकन समय पर पूर्ण हो जाए।
शासकीय विद्यालयों में कक्षा 9वीं एंव 11वीं की स्थानीय परीक्षायें पूर्ण होने के उपरांत कक्षा 9वीं एवं 11वीं की परीक्षा में सम्मिलित विद्यार्थी जो कक्षा 10वीं एवं 12वीं के प्रवेशी होंगे उनके लिए भी विद्यालय में कक्षा 10वीं एवं 12वीं की कक्षायें उक्त व्यवस्था अनुसार संचालित की जाएगी।