आंगनवाडी कर्मियों को डराना-धमकाना बंद करे सरकार: नीलेश उइके
तारकेश्वर शर्मा
छिंदवाड़ा।सोलह दिन से हड़ताल पर बैठी आंगनबाड़ी कर्मियों को समर्थन देने पाण्डुर्ना विधायक नीलेश उईके पहुंचे और उन्होंने माननीय कमलनाथजी, नकुलनाथजी की ओर आंगनबाडीकर्मियों की न्यायोचित मांगों का समर्थन करते हुए आंदोलन में पूरी ताकत से साथ देने का ऊपोसा दिलाया। विधायक नीलेश उईके के साथ कामगार कर्मचारी कांग्रेस के अध्यक्ष वासुदेव शर्मा, युवा कांग्रेस के अध्यक्ष एकलव्य अहाके, आदिवासी कांग्रेस अध्यक्ष विक्रम अहाके, एनएसयूआई अध्यक्ष अजय ठाकुर सहित दर्जनों पदाधिकारियों ने एक स्वर से आंगनबाडीकर्मियों की हडताल को समर्थन दिया।
हडताल का समर्थन करते हुए विधायक नीलेश उईके ने कहा कि बुलंद नारी आवाज नारी शक्ति आंगनबाडी कार्यकर्ता सहायिका संगठन की जिला अध्यक्ष सविता ठाकुर के आव्हान पर 17 सूत्रीय मांगों को लेकर चल रही हड़ताल के प्रति सरकार का रवैया शत्रुतापूर्ण है, वह दमनात्मक कार्रवाईयों के जरिए हड़ताल को कुचलना चाहती है लेकिन आंगनबाडी कर्मियों की अटूट एकता, बुलंद हौंसले सरकार और अधिकारियों के सभी मंसूबों को बेनकाव करते हुए जीत हासिल करेंगी। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाएं संविधान में मिले बोलने, अपनी बात कहने के अधिकारों का उपयोग करते हुए लोकतांत्रिक तरीके से अपनी मांगों के लिए शांतिपूर्ण आंदोलन कर रही हैं, इसलिए इनकी हड़ताल का सभी को समर्थन करना चाहिए।
युवा कांग्रेस अध्यक्ष एकलव्य अहाके, आदिवासी कांग्रेस के अध्यक्ष विक्रम अहाके ने समर्थन देते हुए कहा कि शिवराज सरकार आपके लिए पोषण मटका योजना लेकर आई है, वह आपके हाथ में कटौरा पकड़ाकर भीख मांगने को मजबूर कर रही हैं, कितने शर्म की बात है कि हमारी बहनें घर घर जाकर राशन मांगेंगी फिर उसे पकाकर केंद्र के बच्चों को खिलाएंगी, यदि आंगनबाडी कर्मी मांगकर पोषण आहार खिलाएंगी तब मामा को क्या मजीरा बजाने के लिए मुख्यमंत्री बने है। आप लोगों को असंवेदनशील, अमानवीय शिवराज सरकार के इरादों को समझना होगा। केंद्रों को गोद देकर आंगनबाडी केंद्रों की निजता को समाप्त करने के षडयंत्र किए जा रहे हैं, कोई भी लफंगा आंगनबाडी केंद्र को गेद लेकर आंगनबाडी कर्मियों से मनमानी करेगा इसलिए मुख्यमंत्री को पोषण मटका,
आंगनबाडी गोद देने जैसे निर्णय तत्काल वापस लेने चाहिए।
हड़ताली आंगनबाडी कर्मियों से बातचीत करते हुए कामगार कांग्रेस अध्यक्ष वासुदेव शर्मा ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के संस्मरण सुनाते हुए कहा कि अंग्रेजों ने उस समय लोगों को डराकर रखा था, जिस कारण लोग अंग्रेजी हुकूमत के जुल्मों को सहते रहे लेकिन बापू ने आकर पहले लोगों का डर निकाला और जब डर निकल गया, लोगों ने डरना छोड दिया तो नतीजा यह हुआ कि अंग्रेज लोगों से डरने लगे और भारत छोडकर भाग गए, यह काम किसी और ने नहीं हमारे आपके पुरखों ने किया था, बापू ने तो रास्ता बताया जिस पर चले और जीत गए। आज पुन: सरकारें वही काम कर रही हैं जो अंग्रेजी सरकारें करती थीं, डराने का। आप लोगों को डराया जा रहा, नौकरी से निकालने का डर दिखाया जा रहा है, लेकिन आपको डरना नहीं है, इसी तरह एकता के साथ डटे रहना है और अंत में जीत आपकी ही होगी।