–धरसीवा के जमीनी भाजपा नेता महेश नायक ने दिया इस्तीफा
सुरेन्द्र जैन सिलतरा रायपुर
धरसीवा विधानसभा में भाजपा का प्रत्याशी घोषित होते ही भाजपाइयों की नाराजगी पार्टी से इस्तीफे के रूप में सामने आने लगी है क्षेत्र के बरिष्ट भाजपा नेता महेश नायक ने पार्टी से इस्तीफा देते हुए अपनी नाराजगी स्प्ष्ट कर दी है।
इस प्रतिनिधि ने जब महेश नायक से इस्तीफे के संबन्ध में बात की तो उन्होंने कहा कि उन्होंने अपना इस्तीफा मंडल अध्यक्ष धरसीवा मंडल भाजपा को दे दिया है।
कार्यकर्ताओ व जनता की इच्छा के विरुद्ध घोषित किया प्रत्याशी
भाजपा नेता महेश नायक ने इस्तीफे के कारण बताते हुए कहा कि धरसीवाँ विधान सभा में प्रत्याशी चयन में कार्यकर्ताओं की इच्छा के विपरीत व जनता की अपेक्षा के विरुद क्षेत्र के बाहर से अनुज शर्मा को प्रत्याशी बनाये जाने से वह बहुत ही आहात हैं। आम-जन एवं अधिकांश भाजपा के साथी एवं भा. ज. पा. के मतदाता पार्टी के इस निर्णय से दुखी है इनके दुख के साथ सहभागी बनते हुए मैं उन्होंने भा०ज० पा० की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देते हुए सभी दायित्व से स्वयं को मुक्त किया है
लंबे समय से पार्टी की जड़ें की मजबूत
स्नातक तक शिक्षित 59 वर्षीय महेश नायक राजनीतिक क्षेत्र में आर.एस.एस. प्रथम वर्ग सन् 1978-79 में (2) सन् 1980 से तीन बार भा.ज.पा. धरसीया मण्डल महामंत्री लगातार सन् 1990 तक रह चुके सन् 1982 से 1987 तक ग्राम पंचायत रेता के सरपंच व सन् 1987 से 1992 तक विधायक श्याम सुंदर अग्रवाल के विधायक प्रतिनिधी के रूप में कार्य किया सन् 1993 से 1998 तक जनपद सदस्य धरसींवा तथा कृषि उपज मण्डी समिति सदस्य, रायपुर रहे सन् 1999 से 2003 तक जिला पंचायत सदस्य व सन् 2005 से 2010 तक सरपंच, ग्राम पंचायत-रैता रहे सन् 2003 से 2008 तक कुर्मी समाज में केन्द्रिय कार्यकारणी सदस्य सन् 2008 से 2013 एवं 2013 से 2018 तक विधायक देवजी भाई पटेल के प्रतिनिधी के रूप में कार्यरत् सन् 2016 से 2020 तक जिलाध्यक्ष रायपुर ग्रामीण भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा रहे सन् 2020 से वर्तमान में भाजपा रायपुर जिला ग्रामीण उपाध्यक्ष पद का दायित्व निर्वहन किया एवं प्रदेश अध्यक्ष कार्यालय प्रवास एवं कार्यक्रम विभाग सहायक के पद पर कार्यरत थे धरसीवा विधानसभा कुर्मी समाज बाहुल्य है जिसमें मुख्य सरंक्षक भी हैं।
Udyam Registration Number : UDYAM-MP-35-0005861