Let’s travel together.

बरकतउल्ला विश्वविद्यालय,ज्ञान विज्ञान भवन में शहीदों की याद में श्रद्धांजलि एवं अमृत कलश यात्रा का  आयोजन 

0 82

भोपाल से देवेन्द्र कुमार जैन
आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम में मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत ज्ञान विज्ञान भवन, बरकतउल्ला विश्वविद्यालय, भोपाल में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने व सम्मान की भावना से अमृत कलश यात्रा का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में रा.से.यो राज्य एनएसएस अधिकारी, क्षेत्रीय निर्देशक, रा.से.यो क्षेत्रीय निदेशालय, बरकतउल्ला विश्वविद्यालय कुलसचिव, कार्यक्रम समन्वयक रासेयों, गुण अधिकारी भारत सरकार कार्यक्रम अधिकारी मुक्त इकाई बरकतउल्ला विश्वविद्यालय भोपाल ने अपनी उपस्थति से कार्यक्रम को सफल बनाया। कार्यक्रम में शहीदों को सम्मान देते हुए विश्वविद्यालय परिक्षेत्र के आठों जिलों से आए छात्र-छात्राओं द्वारा अपने-अपने स्थलों से लाई हुई मिट्टी को कलश में लाकर कलश यात्रा निकाली गई तथा मिट्टी को विश्वविद्यालय के कलश में कर कुलसचिव जी को सौंपी गई। कार्यक्रम में फ्लैश माय द्वारा शहीदों को याद करते हुए श्रद्धांजलि दी गई तथा पंच प्रण की प्रतिक्षा राज्य एसएसएस अधिकारी द्वारा दिलवाई गई। इसी तारतम्य में पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर में सहभागिता हेतु विश्वविद्यालय स्तरीय चयन प्रक्रिया का आयोजन किया गया। जिसमें विश्वविद्यालय प्रकोष्ठ के समस्त जिलों से चयनित छात्रा स्वयंसेवकों ने सहभागिता दी। प्रतिभागी स्वयंसेवकों की परेड का निरीक्षण युवा अधिकारी द्वारा किया गया। सभी स्वयंसेवकों ने भरपूर उत्साह एवं जोश के साथ अपनी परेड दिखाई। परेड के पश्चात् स्वयंसेवकों के सांस्कृतिक पक्ष का निरीक्षण किया गया। प्रतिभागी स्वयंसेवकों ने अपनी सक्षमता के आधार पर विभिन्न सांस्कृतिक विधाओं की प्रस्तुति दी। विश्वविद्यालय से चयनित 6 स्वयंसेवक पूर्व गणतंत्र दिवस परंड शिविर में सहभागिता करेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

दीवानगंज और सेकेंडरी स्कूल सलामतपुर में कैरियर गाइडेंस सेशन परामर्श सत्र का आयोजन      |     संकल्प से समाधान अभियान के तहत  शिविर आयोजित     |     संभाग स्तरीय माध्यमिक शाला मुड़िया खेड़ा की छात्रा इकरा ने किया द्वितीय स्थान प्राप्त      |     बिना हेलमेट बाइक चला रहे भाजपा विधायक के भाई को पुलिस ने रोका, हुई तीखी नोकझोंक, वीडियो वायरल     |     लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर टक्कर मारने वाले आरोपी को 2 वर्ष की सजा व एक हजार रूपये का जुर्माना     |     सगठन व सेवा के 100 वर्ष पूर्ण होने पर विशाल हिंदू सम्मेलन जुलूस के साथ संपन्न     |     29 वी मां माही पंचकोशी पदयात्रा प्रारम्भ     |     गुरुद्वारा गुरु नानक दरबार बाबा बुड्ढा साहिब जी  में हुआ विशाल लंगर     |     कायाकल्प अभियान के तहत दल ने अस्पतालों का किया निरीक्षण      |     संकल्प से समाधान अभियान के तहत शिविर आयोजित     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811