धार्मिक परंपराओं के अनुसार, हिन्दू नववर्ष का प्रारंभ चैत्र नवरात्रि से ही होता है। चैत्र माह में आने वाली नवरात्रि को चैत्र नवरात्र कहते हैं। इस बार चैत्र नवरात्र का पर्व 2 अप्रैल से प्रारंभ हो रहा है और 11 अप्रैल 2022, सोमवार को समाप्त होगी। 10 अप्रैल 2022 को रविवार के दिन राम नवमी मनाई जाएगी। आइए आपको बताते हैं कि पंचांग के अनुसार, इस बार नवरात्र में कौन-कौन से शुभ योग बन रहे हैं।
अमृत सिद्धि योग में चैत्र नवरात्रि का आरंभ
इस बार नवरात्र का आरंभ ऐसे योग में हो रहा है कि माना जा रहा है कि मां दुर्गा आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण करेंगी। 2 अप्रैल से नवरात्र आरंभ हो रहे हैं और उस दिन सर्वार्थ सिद्धि योग के साथ ही अमृत सिद्धि योग भी है। ऐसी मान्यता है कि ये दोनों ही योग बेहद शुभ फलदायी माने गए हैं और इन शुभ योग में नवरात्र का आरंभ होने पर व्रतियों को मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है और हर कार्य की सिद्धि होती है।
सर्वार्थ सिद्धि योग
एक ओर नवरात्र का आरंभ इस बार सर्वार्थ सिद्धि योग में हो रहा है तो वहीं नवरात्र के 9 दिनों में से 6 दिन यह शुभ योग उपस्थित रहेगा। पंचांग के अनुसार, 2 अप्रैल के अलावा 3,5,6,9 और 10 अप्रैल को भी सर्वार्थ सिद्धि योग का शुभ संयोग बन रहा है। इस परमफलदायी योग के बीच नवरात्र का व्रत रखना व्रतियों के लिए बेहद लाभपूर्ण माना जा रहा है। कहते हैं कि इस शुभ योग में की गई पूजापाठ आपको अभीष्ठ सिद्धि दिलवाती है और सभी मनोकामनाएं पूर्ण करवाती है।