Let’s travel together.

उदयपुरा विधानसभा से नरेंद्र शिवाजी पटेल भाजपा प्रत्याशी घोषित

0 79

 

नरेन्द्र पटेल राजनीति के अन्दर केबल स्वयंसेवक के रूप में काम कर रहा है और जीवन भर करता रहेगा – नरेन्द्र शिवाजी पटेल

कार्यकर्ताओं ने कहा भाजपा करती है निष्ठा और समर्पण का सम्मान

यशवन्त सराठे बरेली रायसेन

केंद्रीय चुनाव समिति द्वारा मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव हेतु दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। जिसमें भाजपा ने 39 प्रत्याशियों की घोषणा की है रायसेन जिले की चार विधानसभा सीटों में से सिर्फ एक आकांक्षी उदयपुरा विधानसभा सीट पर भाजपा ने अपना प्रत्याशी घोषित किया है। 140 उदयपुरा विधानसभा सीट से प्रदेश सह मीडिया प्रभारी नरेंद्र शिवाजी पटेल को प्रत्याशी बनाकर पहली बार युवा एवं शिक्षित उम्मीद वार दिया है। नरेंद्र शिवाजी पटेल ने 10 वर्ष की उम्र से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में काम किया है लगातार राष्ट्रीय और प्रदेश संगठन में मिले दायित्वों को निष्ठा और ईमानदारी के साथ निभाते आ रहे हैं जिसके परिणाम स्वरुप क्षेत्र की जनता कि आवाज को सुनकर उदयपुरा विधानसभा के वरिष्ठ नेताओं की अनुशंसा पर पार्टी ने उन्हें विधानसभा में पहुंचाया है वर्तमान में उदयपुरा विधानसभा कांग्रेस के कब्जे में है कांग्रेस विधायक देवेंद्र पटेल वर्तमान में क्षैत्र का नेतृत्व कर रहे हैं |

माता-पिता से मिलकर भावुक हुए पटेल —

नरेंद्र शिवाजी पटेल को प्रत्याशी घोषित होते ही सैकड़ो कार्यकर्ता उनके निवास पर बैंड बाजे और आतिशबाजी के बीच पहुंचे कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह और जोश देखा गया भोपाल से बरेली पहुंचे नरेंद्र पटेल ने सर्वप्रथम अपने पिता पूर्व जिलाध्यक्ष अध्यक्ष शिवाजी पटेल और माता श्री के चरणों में प्रणाम करते हुए आशीर्वाद लिया इस बीच नरेंद्र पटेल माता-पिता से आशीर्वाद लेते हुए भावुक भी हो गए |

जीवन भर करूंगा स्वयंसेवक के रूप में काम –

सैकड़ो कार्यकर्ताओं के हुजूम के साथ हनुमान मंदिर पहुंचकर नरेंद्र शिवाजी पटेल ने हनुमान जी महाराज के चरणों में माथा टेकर आशीर्वाद लिया इस बीच मंदिर पर ही कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल अटल बिहारी और श्यामा प्रसाद जी भी कार्यकर्ता के रूप में निकालकर पहुंचे थे मैं भी वही एक समान कार्यकर्ता हूं क्षेत्र के लोगों की कई बार अपेक्षा थी कि मेरे पिताजी इस क्षेत्र का नेतृत्व करें लेकिन में क्षैत्र के लोगों का और पिताजी के सपने को पूरा करूंगा नरेन्द्र पटेल राजनीति के अन्दर केबल स्वयंसेवक के रूप में काम कर रहा है और जीवन भर करता रहेगा वहीं पार्टी नेतृत्व का आभार जताते हुए कहा पार्टी ने जो विश्वास व्यक्त किया है उस पर खरा उतरने के लिए अपनी संपूर्ण सामर्थ्य से परिश्रम की पराकाष्ठा से प्रयत्न करूँगा।

इनका कहना है —

पार्टी ने उदयपुरा विधानसभा से नरेंद्र शिवाजी पटेल को अपना प्रत्याशी घोषित किया है पार्टी के निर्णय को सर्वप्रिय मानकर पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता प्रचंड बहुमत से पार्टी को जीतने के लिए तैयार है हर बूथ भारतीय जनता पार्टी का मजबूत है

राकेश शर्मा जी , जिलाध्यक्ष भाजपा रायसेन

Leave A Reply

Your email address will not be published.

गुरुद्वारा गुरु नानक दरबार बाबा बुड्ढा साहिब जी  में हुआ विशाल लंगर     |     कायाकल्प अभियान के तहत दल ने अस्पतालों का किया निरीक्षण      |     संकल्प से समाधान अभियान के तहत शिविर आयोजित     |     सुप्रसिद्ध कथा वाचक पंडित विपिन बिहारी जी महाराज की कथा को लेकर कथा आयोजन समिति के सदस्यों एवं अधिकारियों के साथ बैठक      |     श्रीहिंदू उत्सव समिति अध्यक्ष पद के लिए चुनाव कार्यक्रम घोषित, 10 फरवरी को होगा अध्यक्ष पद का चुनाव     |     चंद्रगिरी में आचार्यश्री विद्यासागर जी के सपनो का भारत     |     लगातार चाकू बाजी के विरोध में मुजगहन थाने का कांग्रेसजनों द्वारा घेराव      |     आसमान से गिरा संदिग्ध यंत्र, मरखंडी गांव में मचा हड़कंप, पुलिस ने किया जब्त     |     तांबे के बर्तन में पानी पीने के सही तरीके से फ़ायदा हो, नुकसान नहीं जानें क्या है सही तरीका ?     |     जिला स्तरीय फ्लोरोसिस स्वास्थ्य शिविर एवं तम्बाकू मुक्त युवा अभियान 3.0के अंतर्गत का आयोजन      |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811