Let’s travel together.

एमपीईबी के मीटर रीडरों ने बैठक कर लिया 28-29 मार्च को धरना प्रदर्शन करने का निर्णय

0 444

- Advertisement -

कलेक्टर को दी सूचना
हिन्दू कामगारों को गुलाम बना रही भाजपा सरकार

छिंदवाड़ा से तारकेश्वर शर्मा

एमपीईबी के मीटर रीडरों ने अपने प्रांतीय अध्यक्ष किरण कुमार एवं जिला अध्यक्ष राजेश वर्मा की अध्यक्षता एवं कामगार कर्मचारी कांग्रेस के अध्यक्ष वासुदेव शर्मा के मार्गदर्शन में बैठक कर विभाग द्वारा वेतन में की जा रही 3,000 रूपए महीने की स्थाई कटौती का विरोध करते हुए 28-28 मार्च को दो दिवसीय करना आंदोलन का ऐलान किया और इसकी लिखित सूचना कलेक्टर महोदय को भी नोटिस के जरिए दे दी गई है। बैठक में उपस्थित संगठन के पदाधिकारियों इरफान मंसूरी, राहुल यादव, संजय अहिरवार, दीपक वर्मा, राजकुमार निवारे, सुखपाल बघेला दीपक सोलंकी, मनीष चोरिया, लेखराज नाडेकर, अजय सिंगारे, जितेंद्र सिजोतिया, कमलेश विश्वकर्मा, राजू वर्मा, अजय डेरिया ने एक स्वर से सरकार के कामगारों को प्रताड़ित करने, उन्हें आर्थिक नुकसान पहुंचाने वाले फैसलों का पूरी ताकत से विरोध करने का निर्णय लिया।


बैठक को संबोधित करते हुए कामगार कर्मचारी कांग्रेस के अध्यक्ष वासुदेव शर्मा ने कहा कि सरकार, उसके अधिकारी हिन्दू कामगारों को गुलाम बनाने वाले फैसले ले रहे हैं, सरकार के ऐसे फैसलों का सबसे अधिक असर छोटे कमजोर कर्मचारियों पर पडता है, जो सभी हिन्दू समाज के हैं। बिजली विभाग के मीटर रीडरों को पहले ही 7-8 हजार जैसा तुच्छ वेतन मिलता था, अब उसमें से भी 3 हजार की कटौती की जा रही है, इस स्थिति में मीटर रीडरों के सामने गंभीर आर्थिक संकट पैदा हो जाएगा और उनके परिवार भुखमरी में पहुंच जाएंगे, इस तरह भाजपा सरकार बहुमत गरीब कमजोर हिन्दुओं को गुलाम बनाकर भुखमरी में पहुंचाने का आपराधिक काम कर रही है, जिसके खिलाफ हर उस व्यक्ति को बोलना होगा जो हिन्दू हित की बात करते हुए नहीं थकते।
शर्मा ने कहा कि 15 दिन से हजारों हिन्दू महिलाएं जेल बगीचे में हडताल पर बैठीं है, यह वे हिन्दू महिलाएं हैं जिन्हें हम आंगनबाडीकर्मियों के नाम से जानते हैं, सरकार इन्हें भी जिंदा रहने लायक वेतन नहीं देना चाहती, इतना ही नहीं हजारों हिन्दू महिलाओं से आशा ऊषा कार्यकर्ताओं के रूप में मुफ्त में काम करा रही है, हिन्दू आऊटसोर्स कर्मियों की स्थिति और भी खराब है, जिनके खरीदने बेचने का काम किया जाता है, इस तरह देखा जाए तो भाजपा की सरकार गरीब, कमजोर हिन्दुओं को गुलाम बना रही हा वहीं थोडे से संपन्न, धनाढ्य हिन्दुओं को मालामाल करती जा रही है।


शर्मा ने कहा कि हमारा संगठन भाजपा सरकार के अन्याय के शिकार हिन्दू कामगारों की एकता बनाकर बडे संघर्ष की तैयारी कर रहा हैं, छोटे छोटे संघर्ष इसकी शुरूआत हैं, जिस दिन सरकार के सताए सभी हिन्दू कामगार एक साथ सडक पर आ गए उस दिन भाजपा नेता, उसकी सरकार, उसके अधिकारी सेठों के गोदाम में बंद नजर आएंगे। शर्मा ने जिले के सभी मीटर रीडरों से अधिक से अधिक संख्या में धरने में शामिल रहने की अपील की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

शिक्षा,स्वास्थ्य,अधूरी योजनाओं और युवाओं के सेल्फ एम्प्लॉयमेंट के लिए काम करना है:जयंत मलैया     |     रायसेन के जिला अस्पताल,दीवानगंज अस्पताल का कायाकल्प की टीम ने किया निरीक्षण     |     TODAY :: राशिफल मंगलवार 05 दिसंबर 2023     |     भाजपा कार्यालय में मना जीत का जश्न,सांची  से ऐतिहासिक विजय प्राप्त करने पर डॉ प्रभु राम चौधरी का हुआ अभूतपूर्व स्वागत     |     कोडी के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत     |     कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकालकर भाजपा कार्यालय पर मनाया जीत का जश्न , नरेन्द्र शिवाजी पटेल ने गढ़ा नया कीर्तिमान     |     भाजपा की जीत और 2024 का आम चुनाव: तीन राज्यों के चुनावी नतीजों में छिपा लोकसभा चुनाव का नरेटिव-अजय बोकिल     |     पति की जीत में पत्नियों ने निभाई अहम भूमिका     |     चार दोस्त घर पर बिना बताए क्रिकेट खेलने निकले थे,तालाब मे मिली लाशे     |     तालाब में चार मासूम जिंदगियों की मौत का जिम्मेदार कौन     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811