विजली विभाग की लापरवाही से नाराजगी
अनुराग शर्मा सीहोर
सीहोर जिले में लगभग एक माह बाद बारिश का सीजन फिर से शुरू हुआ तो अब बिजली की आवा जाही ने लोगों को परेशान कर दिया है। नगर में बीती रात 12 बजे के बाद बारिश का दौर शुरू हुआ और इस दौरान बार-बार बिजली का कट ऑफ होने के कारण पूरा शहर अंधेरे में डूब गया। नगर में बीते 8 घंटे के दौरान 32 एमएम बारिश दर्ज हुई है अब तक इस सीजन में 762 एमएम बारिश दर्ज हो चुकी है जबकि बीते साल इस समय अवधि के दौरान 1399 एमएम बारिश हुई थी, इसके मुकाबले में तुलनात्मक देखा जाए तो इस साल अभी तक आधी बारिश हो सकी है।
जानकारी के अनुसार सीहोर जिले में एक महीने के पश्चात मानसून ब्रेक की स्थिति समाप्त हुई है बीती रात जहां डेढ़ इंच के लगभग बारिश दर्ज हुई वही बारिश हो जाने से किसान और आमजन काफी प्रसन्न हो गए किसानों की खुशी इसलिए है कि बारिश हो जाने से सोयाबीन की सूख रही फसल को ऑक्सीजन मिल गया है। वही आम लोग गर्मी और उमस से राहत महसूस कर रहे हैं।